Toll Plaza Murder: बिहार के आरा में महज 50 रुपए की चोरी के आरोप में एक टोलकर्मी की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. टोल प्लाजा के ही हरियाणवी बाउंसरों पर कर्मचारी को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप है. कर्मचारी की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. साथ ही इस मामले को कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) और हरियाणा (haryana) के पहलवानों के विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. मृतक के पिता का दावा है कि हरियाणा के लोगों ने चोरी का आरोप बनाकर बेटे को मारा गया है. जबकि मारने का कारण सांसद के इलाके का होना है.
Toll Plaza Murder: हरियाणा के बाउंसर ने की हत्या
आरोप है कि बलवंत की मौत होने के पीछे हरियाणा के बाउंसर हैं। दरअसल, बलवंत यूपी के गोंडा का निवासी था। गोंडा से ही पहलवानों के यौन शोषण में घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) सांसद हैं। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक बलवंत की मौत के बाद टोल प्लाजा चला रही कंपनी ने हरियाणा और पश्चिमी यूपी के सभी कर्मचारियों को कहीं भेज दिया। ये सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए। यूपी पुलिस (up police) ने इस मामले में केस दर्ज किया है। इस मामले में हरियाणा (haryana) के रोहतक निवासी अभिमन्यु शर्मा, सुनील जाखड़, सुमित, विक्रम कौशिक के साथ यूपी के ज्ञानेंद्र सिंह और सागर गोलू का नाम सामने आया है।
मीडिया (media) के मुताबिक बलवंत सिंह यहां राजनीतिक चर्चा के दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का पक्ष लेता था। इस वजह से टोल प्लाजा पर तैनात हरियाणा और पश्चिमी यूपी के बाउंसरों ने उसे निशाना बनाया। फिर 50 रुपए की चोरी का आरोप लगाकर बलवंत सिंह को पीट-पीटकर मार दिया गया। एसपी प्रमोद कुमार ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। बलवंत की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें आरोपी पीटते हुए दिख रहे हैं।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे