आगरा: चांदनी रात में मुहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने रात को ताजमहल का दीदार करने के लिए लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन टिकट की मंजूरी दे दी। अब लोगों को एक दिन पहले लाइन में खड़े होकर टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दाखिल कर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की मांग की गई थी। आवेदन में कहा गया था कि अभी उन्हें रात को ताज का दीदार करने के लिए एक दिन पहले आगरा जाना होता है और लाइन में खड़े होकर टिकट लेना होता है, जो पर्यटकों के लिए बेहद परेशानी भरा है।
रात्रि दर्शन के लिए कितने का मिलेगा टिकट
ताजमहल के रात्रि दीदार के लिए एएसआई ने विदेशी पर्यटकों का टिकट मूल्य 750 और भारतीय पर्यटकों का टिकट मूल्य 510 व बच्चों का 500 नियत किया है। रात्रि दर्शन के लिए 400 पर्यटक ही ताजमहल में प्रवेश कर सकेंगे। 50-50 पर्यटकों के ग्रुप को 30-30 मिनट के लिए ताजमहल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
देश-विदेश से आते हैं हजारों पर्यटक
आगरा में मौजूद विश्व प्रसिद्ध स्मारक और मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। रात में ताजमहल के ऊपर जब चंद्रमा की धवल रोशनी पड़ती है तो ताजमहल चमकने लगता है। जैसे-जैसे चंद्रमा की रोशनी बढ़ती जाती है ताजमहल की सुंदरता में निखार बढ़ता जाता है। बताया जाता है कि ताजमहल की मीनारों में और ताजमहल में लगाए गए पत्थर चंद्रमा की रोशनी में सोने की तरह चमकते हैं।
