पल भर में राख हो गया पूरा परिवार, फिरोजाबाद के पाढम में हुए अग्निकांड में मृतक छह लोगाें के एक साथ हुए अंतिम संस्कार में जुटे हजाराें लोग

फिरोजाबाद: कुछ ही पलाें में सब कुछ राख हो गया। परिवार की खुशियां आग में जिंदा जल चुकी थीं। फिरोजाबाद के जसराना में पाढ़म कस्बे में शाेक की लहर है। हर व्यक्ति की जुबान पर इसी हादसे की चर्चा है। लोग रातभर सोये नहीं। सुबह परिवार के छह सदस्याें का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शाेक व्यक्त करते हुए मृतक व्यक्तियाें को दो−दो लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की घाेषणा रात को ही कर दी थी।

फिरोजाबाद के जसराना में पाढम क्षेत्र में मंगलवार शाम हुए भीषण अग्निकांड में जिंदा जले कारोबारी परिवार के छह सदस्यों का बुधवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। बेटे, दो बहुओं और बच्चों के लिए एक ही चिता बनाई गई थी। छोटे बेटे नितिन ने मुखाग्नि दी। इस दौरान हजाराें की संख्या में लोग जमा थे। बता दें, हादसे के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी रात चली। सभी छह लोगों के शव के पोस्टमार्टम कराने का सिलसिला रात तीन बजे शुरू हुआ। सुबह पांच बजे तक सभी शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया था। इसके बाद शव स्वजनाें को सुपुर्द कर दिए गए। बेटे नितिन ने सभी शवाें को मुखाग्नि दी, इनमें उसकी तीन माह की अबोध बेटी भी शामिल थी।

आग में जलकर सब खत्म
तहसील मुख्यालय से लगभग 14 किमी दूर कस्बा पाढ़म के मुख्य बाजार में रमन राजपूत के तिमंजिला मकान के बेसमेंट में फर्नीचर और भूतल पर इलेक्ट्रानिक्स का कारोबार होता है। जबकि दूसरी और तीसरी मंजिल पर उनका और दो बेटों का परिवार रहता है। मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे बेसमेंट में फर्नीचर के शोरूम में आग लगी। फर्नीचर में भड़की आग तेजी से फैली और ऊपरी हिस्से तक पहुंच गई। आग लगते ही कारोबारी रमन राजपूत और उनका छोटा बेटा नितिन घर के बाहर आ गए, लेकिन परिवार के बाकी सदस्य नहीं निकल सके। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। आग में परिवार के छह लोग जिंदा जल गए।

रिपोर्ट : अनुराग रावत

Leave a Reply