You are currently viewing लखीमपुर खीरी : निघासन में सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टर की गवाही पूरी

लखीमपुर खीरी : निघासन में सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टर की गवाही पूरी

लखीमपुर खीरी : निघासन में सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में बीते बुधवार को एडीजे राहुल सिंह प्रथम की अदालत में पोस्टमार्टम करने वाली महिला डॉक्टर की गवाही पूरी हो गई। वही सातवें गवाह के तौर पर पेश हुए शिक्षक की जिरह के लिए बृहस्पतिवार को सुनवाई लगी है।

बता दे कि निघासन कस्बे में अनुसूचित जाति की दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी बृजेश पांडे और विशेष लोक अभियोजक संजय सिंह ने छठे गवाह के रूप में पोस्टमार्टम की टीम में शामिल महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना कुमारी की गवाही पेश की। महिला चिकित्सक ने अपने बयान में दोनों किशोरियों के शव पर पाई गई चोटों की पुष्टि की।

पीड़ितों की ओर से व्यक्तिगत अधिवक्ता एसके सिंघानिया ने बताया कि सातवें गवाह के रूप में प्राथमिक विद्यालय लालपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रामेंद्र मिश्र की गवाही अदालत में कराई गई है। बृहस्पतिवार को इनसे जिरह के लिये सुनवाई लगी है। अभियुक्तों की ओर से वरिष्ठ सुरेश सिंह मुन्ना ,अधिवक्ता वकार अहमद, फिरोज अहमद, अनुपम वर्मा, मोहम्मद इसरार, अनूप सक्सेना सहित कई अधिवक्ताओं ने जिरह की।

रिपोर्ट : चंद्र मोहन

Leave a Reply