The Kerala Story: सुदिप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी (The Kerala Story)’ लगातार सुर्खियों में बनीं हुई है। फिल्म में केरला में हुए हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों के मुस्लिम धर्मांतरण और आतंकवाद के खेल को बखूबी दिखाया गया है। इसके कारण कई जगहों पर अदा शर्मा स्टारर फिल्म का जमकर विरोध चल रहा है। ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर सुदिप्तो बनर्जी ने खुलासा करते हुए बताया क्रू के एक सदस्य को धमकी भरा संदेश मिला है।
The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ के क्रू को मिल रहीं धमकियां
जानकारी के अनुसार डायरेक्टर सुदिप्तो सेन (The Kerala Story Film Directed By Sudipto Sen) ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि एक अंजान शख्स ने क्रू के एक सदस्य को धमकाते हुए कहा कि वह अपने घर से बाहर अकेले कदम ना रखे। सुदिप्तो सेन ने बताया कि इस धमकी में लिखा है, “अकेले मत निकलना, तुमने अच्छा नहीं किया है।” इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने क्रू के सदस्य को सुरक्षा प्रदान की है। लेकिन मामले को लेकर कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई, जिसके कारण पुलिस ने मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है। डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने ‘द केरल स्टोरी’ में इस संवेदनशील मुद्दे को बेहद ही सावधानी से उठाया है। इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर ने केरला में बड़े पैमाने पर हुए धर्मांतरण को बखूबी दिखाया है। फिल्म लोगों को झकझोर कर रखने वाली है। ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा के अलावा एक्ट्रेस योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बालानी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story Film) में केरल की लड़कियों के धर्मांतरण की कहानी को दिखाया गया है। ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी चार लड़िकयों (शालिनी, गीतांजली, नीमा और आसिफा) के इर्द-गिर्द घूमती है। यह चारों केरला के नर्सिंग स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं और हॉस्टल में रूम मेट के तौर पर रही हैं, हालांकि इसी दौरान आसिफा अपना धर्मांतरण का खेल शुरू करती है, जिसमें शालिनी, गीतांजलि और नीमा फंस जाती हैं। इस फिल्म को दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है।