The Kerala Story: ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) पर छिड़ी बहस के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से पास फिल्म का विरोध करना संविधान का अनादर है. उन्होंने कहा कि लोगों को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से शिकायत रहती है. पर्दे पर फिल्म आने के बाद लोगों की शिकायतें दूर हो जाती हैं. द केरल स्टोरी पर बैन लगाने की मांग को कंगना रनौत ने संविधान का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड से फिल्म को मान्यता मिलने पर विरोध करना ठीक नहीं है.
The Kerala Story: उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पर कंगना रनौत
धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड आई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का हरिद्वार (Haridwar) पहुंचने पर उत्साह देखने को मिला. उन्होंने दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना कर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि (Mahamandaleshwar Swami Kailashanand Giri) का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि पिछली बार मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ और बद्रीनाथ का दर्शन नहीं हो पाया था. दोबारा बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने आई हूं. प्रार्थना करती हूं कि इस बार महादेव के दर्शन हो सके. कंगना रनौत ने कहा कि हरिद्वार आकर पुण्य कमाने का मौका मिलता है.
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हरिद्वार की सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि सुपरस्टार के पास वक्त नहीं होता मगर कंगना रनौत ने सनातन परंपरा के लिए वक्त निकाला है. सनातन परंपरा की बात कंगना रनौत बिना डरे बोलती हैं. उनके फॉलोवर लाखों करोड़ों में हैं. आज देखने को मिल रहा है कि बड़े-बड़े स्टार मठ- मंदिरों का दर्शन करने आ रहे हैं.