The Kerala Story: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के बाद अब अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) अपनी विवादित कहानी को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की विवाद शुरू हो गया है। नेता से लेकर अभिनेता तक इसको लेकर बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ गए हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन पूर हो गए है। इस फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया है। तो चलिए जानते है फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की हैं।
The Kerala Story: फिल्म ने तीन दिन में किया इतना कलेक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से धमाल मचा रही हैं। इस फिल्म ने पहले दिन भले ही 10 करोड़ से कम की कमाई की हो, लेकिन अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई में दूसरे दिन से उछाल देखने को मिला है। अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी की कमाई के नए आंकड़े सामने आ गए है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 35.25 करोड़ रुपये हो गया है। इस कम बजट की फिल्म ने तीन दिन में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर के सबको हैरान कर दिया है।
अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की तीन दिन की कमाई देखने के बाद फैंस के साथ-साथ मेकर्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म द केरल स्टोरी को बनाने में मेकर्स के 40 करोड़ रुपये खर्च हुए है। और जिस हिसाब से फिल्म की कमाई चल रही है, उस देखने से लग रहा है कि फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी।