Agra: दहेज में नहीं मिली कार तो पति ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
Agra: दहेज में कार नहीं मिली तो उसने पत्नी को तीन तलाक बोल दिया। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति अरशद , ससुर अशरफ, ताजो, आदिल, अनस तमन्ना और चाहत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस (agra police) आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है। थाना सदर में की गई शिकायत में विवाहिता दानिस्ता ने बताया कि उसका निकाह नवंबर 2016 को एत्मादपुर मोहल्ला शेखान के रहने वाले मोहम्मद अशरफ के साथ हुआ…
0 Comments
March 21, 2023