Pratapgarh News: एक बार फिर से कोरोना संक्रमण पैर पसारने लगा है पर जिले में कोविड जांच की व्यवस्था ही नहीं है। आरटीपीसीआर जांच मशीन खराब पड़ी है। ऐसे में जांच के लिए मरीजों का सैंपल लेकर लखनऊ या फिर प्रयागराज (prayagraj) भेजा जा रहा है। जिले में दो लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कोविड के बढ़ते केस के बाद भी आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच की मशीन खराब पड़ी है। मरीजों का सैंपल तो लिया जा रहा,लेकिन जांच यहां नहीं हो पा रही है। आरटीपीसीआर के लिए सैंपल लखनऊ व प्रयागराज भेजा जा रहा है।
ऐसे में जांच रिपोर्ट (covid test report) मिलने में तीन से चार दिन का समय लग जाएगा। तब तक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर दूसरे लोग भी पॉजिटिव होते रहेंगे। आरटीपीसीआर मशीन खराब होने की जानकारी विभागीय अधिकारियों को भी है पर ठीक कराने की बजाय लापरवाही बरत रहे हैं। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। उन्हें कोविड जांच रिपोर्ट के लिए तीन से लेकर चार दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच की मशीन में कुछ तकनीकि खामी आई है। इसे ठीक कराने के लिए आपूर्ति करने वाली संस्था को पत्र भेजा गया है। जल्द ही कोविड जांच शुरू कराई जाएगी। मालूम हो कि कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैजा ने कोविड के लक्षण मिलने पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। तेज बुखार आने पर कुंडा सीएचसी के डॉक्टरों ने उनका सैंपल लेकर कोविड जांच के लिए लखनऊ भेजा था। रिपोर्ट आते ही राजा भैजा शुक्रवार को जनता दर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर बेंती कोठी में रुक गए।