UP: अलीगढ़ में चिकन शॉप पर हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते इसने सांप्रदायिक रूप ले लिया. जिसके बाद दोनों तरफ से पथराव होने लगा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. एहतियात के तौर पर एक दर्जन थानों की फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है. घटनास्थल पर आईजी रेंज के अलावा डीएस व एसएसपी भी पुलिस (aligarh police) बल के साथ पहुंचे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले भी कई बार दोनों समुदाय के बीच झगड़े मारपीट और बवाल (aligarh news) हो चुके हैं. इस विवाद को लोग आपस में सुलझा ही रहे थे कि अचानक से भीड़ एक बार फिर से उग्र हुई और चिकन की दुकान के बाहर रखे काउंटर और तंदूर भट्टी को तोड़फोड़ करते हुए फेंक दिया.दूसरे समुदाय की भीड़ ने सुल्तान की सराय वाली गली में से पथराव शुरू किया, तो दोनों ही समुदाय के लोग एक बार फिर आमने-सामने आ गए और फिर से जमकर पथराव हुआ. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया. समय रहते ही इस पर काबू पा लिया गया नहीं तो यह मामूली विवाद बड़ी घटना में बदल सकता था.
उधर, काफी देर हुए पथराव के बाद मौके पर आईजी दीपक कुमार, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी तमाम अधिकारियों, जिले के कई थानों की पुलिस (aligarh police) फोर्स, पीएसी के साथ मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराने के प्रयास में जुट गए. घायल युवकों के परिजन और उनके समर्थक घटनास्थल पर आकर धरने पर बैठ गए और उक्त चिकन की दुकान को बंद कराने समेत आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की.
Alighar: लोगों ने लगाए आरोप
लोगों का आरोप है कि यहां पहले भी कई बार दोनों समुदाय के बीच झगड़े मारपीट और बवाल हो चुके हैं. अधिकारीगण लोगों को समझा ही रहे थे कि अचानक से भीड़ एक बार फिर से उग्र हुई और एक चिकन की दुकान के बाहर रखे काउंटर और तंदूर भट्टी (aligarh news) को तोड़फोड़ करते हुए फेंक दिया. दूसरे समुदाय की भीड़ ने सुल्तान की सराय वाली गली में से पथराव शुरू किया, तो दोनों ही समुदाय के लोग एक बार फिर से सभी अधिकारियों के सामने आमने-सामने आ गए और फिर से जमकर पथराव हुआ. किसी प्रकार दोनों ही पक्षों को फिर से शांत किया गया.
आईजी दीपक कुमार ने माइक हाथ में लेकर गली के भीतर लोगों को अपने घर के अंदर रहने की सलाह दी और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. एसएसपी कलानिधि नैथानी और आईजी दीपक कुमार ने प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही की बात कही है.