You are currently viewing Sonbhadra news: मां वैष्णो देवी गई महिला की अचानक मौत ,मचा कोहराम
Sonbhadra news: मां वैष्णो देवी गई महिला की अचानक मौत ,मचा कोहराम

Sonbhadra news: मां वैष्णो देवी गई महिला की अचानक मौत ,मचा कोहराम

Sonbhadra News: यूपी (uttar pradesh) के सोनभद्र के दुद्धी तहसील क्षेत्र से जम्मू स्थित मां वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल एक महिला शिक्षामित्र की अचानक मौत हो गई। मंगलवार को मौत की खबर सोनभद्र पहुंची तो कोहराम मच गया। म्योरपुर क्षेत्र के देवरी गांव की रहने वाली महिला शिक्षामित्र का मायका दुद्धी में था। दुद्धी क्षेत्र से गए श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ ही वैष्णो देवी गई हुई थी, जहां सोमवार की अर्धरात्रि के बाद अचानक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम की स्थिति है। श्राइन बोर्ड की मदद से शव को घर लाया जा रहा है।

इलाज से पहले ही गई जान

आपको बता दे कि म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के देवरी गांव निवासी सुरेंद्र अग्रहरी की पत्नी संध्या (50) गत 17 जून को मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ जम्मू गई हुई थी। जत्थे ने मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद हिमाचल प्रदेश होते हुए लौटने का प्लान बनाया था। बताते हैं कि 19 जून (सोमवार) की रात सभी श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी का दर्शन किया। कटरा के लिए वापसी के वक्त संध्या ने रात 2:30 बजे के करीब, अर्धकुंवारी मंदिर के पास अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत की।

इसके साथ के लोगों ने तत्काल श्राइन बोर्ड से संपर्क साधा। श्राइन बोर्ड के जरिए जब तक लोग संध्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचते तब तक मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है। संध्या का दुद्धी में मायका था और उनकी शादी म्योरपुर के देवरी गांव में हुई थी। वह प्राथमिक विद्यालय देवरी में बतौर शिक्षामित्र कार्यरत थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्राथमिक शिक्षा विभाग में भी घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई। साथ गए श्रद्धालुओं के जत्थे ने भी यात्रा समाप्त कर घर वापस लौटने की तैयारी शुरू कर दी। समाचार दिए जाने तक मां वैष्णो देवी मंदिर से जुड़े श्राइन बोर्ड की मदद से शव को घर लाए जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी।

read also:

Yoga Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की बिगडी तबियत एम्स में हुए भर्ती

Haryana news : हरियाणा के घर में खड़ी थी बाइक, यूपी में कटा 14 बार चालान,जानिए

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे

Leave a Reply