Sonbhadra: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के शासन में एक ही नारा था ‘‘खाली प्लॉट हमारा’‘ है, लेकिन वर्तमान में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार में किसी में भी किसी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की हिम्मत नहीं है। पाठक यहां आर टी एस क्लब मैदान में नगर निकाय चुनाव (UP civic election) प्रत्याशियों के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
Sonbhadra: कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
दोपहर 11.55 पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद बारी-बारी से पार्टी के प्रमुख लोगों ने उनसे मुलाकात की। दोपहर 12.05 पर उन्होंने सोनभद्र से घर का रिश्ते बताते हुए संबोधन की शुरुआत की। कहा कि 2014 से लेकर अब तक केंद्र में मोदी और 2017 से यूपी (uttar pradesh) में योगी की सरकार है। तब से लेकर अब तक देश-प्रदेश में काफी बदलाव आया है। मोदी ने देश की कमान संभालने के बाद देश की छवि सुधारी, गरीबों के लिए सैकड़ों योजनाएं चलाई। गरीब-अमीर की खाईं पाटने का काम किया, हर गरीब को पक्का मकान देने का काम किया। शौचालय के जरिए इज्ज़त बख्शी। दुनिया की सबसे बड़ी योजना जल जीवन मिशन के जरिए दूषित पेयजल से होने वाली बीमारी से निजात दिलाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (samaj wadi party) के शासन में पार्टी का एक ही नारा था ‘‘खाली प्लॉट हमारा” है। सपा के कार्यकर्ता आमजन की खाली पड़ी जमीनों पर आंख गड़ाए बैठे रहते थे और जैसे ही मौका मिलता था, उस पर कब्जा कर लेते थे। वर्तमान में योगी के नेतृत्व वाली सरकार में किसी की भी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की किसी में हिम्मत नहीं है। जब से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनी है और योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं तभी से गुंडा माफिया की हिम्मत पस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के प्रति जो लोगों में यह भावना थी कि यहां गुंडा, माफिया हावी हैं, वह छवि अब बदल चुकी है। अब जनता निर्बाध रूप से जीवन बसर कर रही है। किसी प्रकार का कोई भय नहीं है।