Smriti Irani: एक्ट्रेस से पॉलिटिशयन बनीं स्मृति ईरानी को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से पॉपुलैरिटी मिली थी. आज एक्ट्रेस टीवी (TV) से दूर राजनीति जगत में मशहूर हैं. एक्ट्रेस भले ही अब कामयाब हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने अपनी जिंदगी में सिर्फ पैसों की तंगी नहीं देखी है, बल्कि अपने माता-पिता को अलग होते हुए भी देखा है. वह महज 7 साल की थी, जब उनके माता-पिता अलग हो गए थे. एक्ट्रेस ने 40 साल में पहली बार इस बारे में खुलकर बात की.
Smriti Irani: स्मृति ईरानी के माता-पिता ने भागकर की थी शादी
नीलेश मिश्रा संग बातचीत में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने माता-पिता के अलगाव के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनके पिता पंजाबी-खतरी थे और मां बंगाली-ब्राह्मण. उनके माता-पिता ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. स्मृति ने कहा, “जब उन्होंने शादी की, तब उनके पास सिर्फ 150 रुपये थे. वे गायों के शेड के ऊपर रहा करते थे. मैं लेडी हार्टिंग्स हॉस्पिटल में हुई. बाद में वे गुड़गांव में शिफ्ट हो गए थे, क्योंकि वह अफॉर्डेबल था. बहुत कम कपल ऐसे होते हैं, जो सोशल और फाइनेंस की प्रॉब्लम्स से बचे रहते हैं.”
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आगे कहा, “मेरी मां से कहा गया कि अगला बेटा होगा. उन्होंने हम बहनों को पॉइंट करते हुए कहा कि यह मेरे लिए काफी हैं. मुझे 40 साल लगे यह बताने में कि मेरे माता-पिता अलग हो चुके हैं. उन दिनों में हमें नफरत भरी नजरों से देखा जाता था, लेकिन अब मुझे पता चला है कि जेब में सिर्फ 100 रुपये लेकर जिंदगी गुजारना और हम सबका ख्याल रखना उनके लिए कितना मुश्किल था. मेरे पिता आर्मी क्लब के बाहर किताबें बेचा करते थे. मैं उनके पास बैठा करती थी और मेरी मां घर-घर में मसाले बेचा करती थीं. मेरे पिता ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे और मेरी मां ग्रेजुएट थीं. यह भी उनके बीच विवाद की वजह थी.