You are currently viewing सीतापुर : सीओ ने बीच सड़क पर शिक्षक से की अभद्रता,वीडियो वायरल

सीतापुर : सीओ ने बीच सड़क पर शिक्षक से की अभद्रता,वीडियो वायरल

उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के खैराबाद थाना अंतर्गत क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्षेत्राधिकारी का अमानवीय चेहरा सामने आया है जिसमे क्षेत्राधिकारी द्वारा एक शिक्षक से अभद्रता की जा रही है।यह वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर शिक्षक संगठनों ने नाराजगी जताई। उन्होंने आरोपी क्षेत्राधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग एसपी से की है।

वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते है कि किस तरह से क्षेत्राधिकारी के द्वारा एक शिक्षक से अभद्रता की जा रही है। आपको बता दें कि कस्बे के उजागरलाल इंटर कॉलेज के शिक्षक अरुण कुमार मिश्र खैराबाद में रहते हैं। और वह अपने बेटे के साथ कार से घर जा रहे थे।इसी दौरान डीजे कॉलेज के पास दो साइकिल सवारों को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी नीचे उतर गई। इस बीच साइकिल सवार भी चोटिल हो गए।

इस घटना के बाद सीओ सिटी सुशील सिंह वहां पहुंचे और शिक्षक का कॉलर पकड़कर उन्होंने मोबाइल छीन लिया। इस बीच वहां मौजूद उनका बेटा पिता को बचाने का प्रयास करता रहा। लेकिन वर्दी के नशे में चूर सीओ ने शिक्षक से अभद्रता करते रहें। इसी बीच वहां पर मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से सीओ शिक्षक को धक्का देकर वाहन में बैठने के लिए कहता है। इस पूरे मामले में एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि मामले की जांच एएसपी उत्तरी राजीव दीक्षित को सौंपी गई है। इसके बाद जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : संतोष कुमार वर्मा

Leave a Reply