Shani Dev: हमारे हिन्दू धर्म में शनिदेव को न्याय फलदाता कहा जाता है। कहा जाता है के शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। शनि भगवान (shani bhagwan) किसी भी व्यक्ति को रंक से राजा बना सकते हैं और राजा ने रंक। इसलिए अपने कर्मों को अच्छा रखना बेहद जरूरी है। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन सबसे अहम है। इस दिन शनिदेव की पूजा करने के साथ साथ कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। शनिवार का रात 5 ऐसे काम आपको भूलकर भी नहीं करने चाहिए वरना व्यक्ति को शनिदेव के अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।
Shani Dev: मांस मदिरा और तामसी भोजन से परहेज रखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार की रात व्यक्ति को तामसी भोजन करने से परहेज करना चाहिए। साथ ही मांस मदिरा से भी दूरी बनानी चाहिए। दरअसल, जो लोग तामसी भोजन करते हैं उन्हें शनि के अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर जिस व्यक्ति पर शनि की दशा चल रही हैं उन्हें तो शनिवार के दिन तामसिक भोजन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। जिन लोग जुआ और सट्टे की आदत होती है उन्हें भी शनिदेव के अशुभ प्रभाव झेलने पड़ते हैं। खासतौर पर ख्याल रखें की शनिवार के दिन आप इन तरह की आदतों से दूरी बनाए रखें।
शनिवार की शाम किसी से कर्ज का लेन-देन न करें
मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन किसी भी व्यक्ति को पैसे का उधार लेनदेन करने से बचना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति किसी से पैसों का उधार लेनदेन करता है। तो उसक धन कहीं अटक सकता है। हो सकता है कि उसे अपना पैसा वापस ही न मिलें। शनि ऐसे लोगों से सख्त नाराज होते हैं जो किसी का अनादर करते हैं। खासतौर पर अपने घर के बुजुर्गों का। इसलिए अपने घर के बुजुर्गों का अनादर न करें। साथ ही किसी छोटे कर्मचारी आदि के साथ भी बुरा व्यवहार न करें। शनिवार के दिन जब भी घर से निकलें बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर ही निकलें। शनिवार के दिन लोहे, तेल, काले वस्त्र का दान करना तो शुभ माना जाता है लेकिन, शनिवार के दिन इन सभी चीजों को किसी से उधार न लें न ही खुद खरीदें। मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन इनमें से कोई भी सामान की खरीदारी करने से व्यक्ति को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे