You are currently viewing Prayagraj: अतीक अहमद को दफनाए जाने के दौरान कब्रिस्तान आई थी शाइस्ता, असद के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
Prayagraj: अतीक अहमद को दफनाए जाने के दौरान कब्रिस्तान आई थी शाइस्ता, असद के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा

Prayagraj: अतीक अहमद को दफनाए जाने के दौरान कब्रिस्तान आई थी शाइस्ता, असद के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए वकील उमेश पाल हत्याकांड मामले में अब पुलिस की जांच काफी तेज हो गई है। पुलिस की ओर से इस मामले में लगातार अतीक के नजदीकियों को निशाने पर लिया जा रहा है। इसी क्रम में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच के क्रम में मामला सामने आया है कि अतीक अहमद की 15 अप्रैल को हुई हत्या के बाद 16 अप्रैल को दफनाए जाने के दौरान शाइस्ता परवीन कसारी- मसारी कब्रिस्तान पहुंची थी। हालांकि, पुलिस की ओर से शाइस्ता को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था। इस कारण माफिया की पत्नी अपने पति का आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाई। पुलिस की जांच में यह भी मामला सामने आया है कि वह शूटर साबिर के साथ भेष बदलकर कब्रिस्तान पहुंची थी। इस खुलासे के बाद पुलिस की जांच बदलने का अनुमान जताया जा रहा है। दरअसल, इस खुलासे ने साफ कर दिया है कि शाइस्ता प्रयागराज में ही भेष बदलकर रह रही है। अतीक के करीबी उसके छुपने में मददगार हैं।

Prayagraj: असद के दोस्त ने किया खुलासा

शाइस्ता की तलाश में जुटी में यूपी पुलिस (UP Police) और एसटीएफ की रेडार पर लगातार माफिया डॉन अतीक अहमद और उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी रहे असद अहमद के करीबियों पर है। इस क्रम में पुलिस ने असद के दोस्त अतीन जफर से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान अतिन ने खुलासा किया है कि शाइस्ता परवीन और शूटर शाबिर भेष बदलकर कसारी मसारी कब्रिस्तान आए थे। इस खुलासे के बाद से प्रयागराज पुलिस की ओर से इस पूरे वाकये की जानकारी जुटाई जा रही है। शाइस्ता और साबिर के नए लुक की पहचान के लिए सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply