ShahRukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के चाहने वाले उनके घर के बाहर हर वक्त खड़े नजर आते हैं। लेकिन इस बार 2 लोगों ने शाहरुख खान के घर में दीवार कूदकर एंट्री कर ली। हालांकि समय रहते पुलिस ने दोनों अज्ञात लोगों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों शख्स शाहरुख खान के ‘मन्नत’ में घुसने के बाद बंगले की तीसरी मंजिल तक भी जा पहुंचे थे। तभी सिक्यॉरिटी गार्ड्स की नजर दोनों पर पड़ी और उन्हें पकड़ लिया गया। जिसके बाद दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया गया।
ShahRukh Khan: पुलिस हिरासत में है दोनों शख्स
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक गुजरात के सूरत से आए हैं और शाहरुख खान के फैन हैं। युवकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है, दोनों ने बताया कि वह शाहरुख खान से मिलना चाहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवकों पर उचित कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त ये दोनों युवक शाहरुख खान के घर मन्नत में घुसे थे उस वक्त एक्टर घर में नहीं थे। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बात करें तो वह फिलहाल अपनी फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं। फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। जिस वक्त ये दो अनजान शख्स मन्नत (Mannant) के अंदर घुसे शाहरुख खान घर पर मौजूद नहीं थे.
देर रात करीब 3-4 बजे शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग करके वापस घर लौटे और फिर सोने चले गए थे. इसके बाद मन्नत के सिक्योरिटी स्टाफ की नजर घर में घुसे दोनों लोगों पर पड़ी और उन्हें पकड़ लिया गया. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में शाहरुख खान का बिल्कुल अलग अवतार फैंस को देखने को मिला। शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए जिम में भी खूब पसीना बहाया है जो उनकी बॉडी देखकर पता चल रहा है। फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच जबरदस्त एक्शन सीन हैं जो दर्शकों को पसंद आए। शाहरुख और जॉन की साथ में पहली फिल्म है, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी एक्शन अवतार देखने को मिला है। ‘पठान’ में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी कैमियो किया है। आने वाले समय में शाहरुख खान की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमें एटली की फिल्म ‘जवान’ का नाम भी शामिल है।