You are currently viewing Delhi: बम की धमकीभरी कॉल के बाद स्कूल को खाली करवाया गया
दिल्ली : बम की धमकीभरी कॉल के बाद स्कूल को खाली करवाया गया

Delhi: बम की धमकीभरी कॉल के बाद स्कूल को खाली करवाया गया

Delhi: दिल्ली के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को धमकी भरा मेल मिलने के बाद खाली करवाया गया है. जानकारी के अनुसार स्कूल प्रशासन को एक धमकी भरा मेल आया था. जिसमें बम होने की सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस (delhi police) को फोन किया और स्कूल को खाली कराया गया. अभी तक की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.

Delhi: पुलिस के मुताबिक

सादिक नगर स्थित एक स्कूल को सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर एक ईमेल भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि उसके परिसर में बम रखा गया है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा लिया गया है.ये खबर मिलते ही ज्यादातर छात्रों के माता-पिता स्कूल पहुंच गए और गेट के बाहर इकट्ठे हो गए. जिन्होंने बताया कि हमें स्कूल से संदेश मिला था कि हम अपने बच्चों को घर ले जाएं.

वरिष्ठ पुलिस (delhi police) अधिकारी चंदन चौधरी ने मीडिया को बताया, यह पहली बार नहीं है जब स्कूल प्रशासन को बम की धमकी मिली है. पिछले साल नवंबर (november) में, एकअज्ञात व्यक्ति ने ऐसा ही ईमेल भेजा था. वह एक फर्जी ईमेल था. हमारी टीमें बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर हैं.

Leave a Reply