Satish Kaushik Death: दिग्गज एक्टर और निर्देशक सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सतीश की मौत के बाद एक महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की गई है। मौत से पहले सतीश कौशिक दिल्ली में बिजनेसमैन विकास मालू के फार्महाउस पर होली पार्टी में शामिल हुए थे। उसके बाद सतीश को दिल का दौरा पड़ा। उनकी मृत्यु के दो दिन बाद, बिजनेसमैन की पत्नी सान्वी मालू ने अपने पति पर एक्टर की हत्या का आरोप लगाया। वहीं इस मामले में अब सान्वी ने और भी कई खुलासे किए हैं।
Satish Kaushik Death: सान्वी ने लगाया ये आरोप
सान्वी मालू ने अपने पति विकास पर रेप का आरोप लगाया है। सान्वी ने कहा, “मैंने पहले विकास मालू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। विकास ने शादी से पहले मेरे साथ रेप किया फिर जबरन मुझसे शादी कर ली। शादी के बाद उसका बेटा भी मेरे साथ दुष्कर्म करने लगा।” सान्वी मालू ने मीडिया को बताया, “मैं यह सब सहन नहीं कर सकती थी, इसलिए मैंने अक्टूबर 2022 में उनका घर छोड़ दिया।”वहीं, दूसरी तरफ, विकास मालू और उनकी पहली पत्नी के नाबालिग बेटे दोनों ने सान्वी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सान्वी के खिलाफ पोस्को के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने दर्ज की दोनों तरफ की तहरीर
पुलिस ने सान्वी और विकास की एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दर्ज कर ली है। लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सान्वी ने दावा किया था कि सतीश कौशिक की हत्या उनके पति ने की है। विकास ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपये लिए थे। सान्वी के अनुसार, कोरोना काल में पैसों के नुकसान के चलते विकास का सतीश को 15 करोड़ लौटाने का कोई इरादा नहीं था। सान्वी ने कहा, विकास ने मुझे यह भी बताया था कि मैं सतीश को मारने के लिए ब्लू पिल्स (वियाग्रा) और रूसी लड़कियों का इस्तेमाल करूंगा।”