You are currently viewing Satish Kaushik Case: विकास मालू की पत्नी ने ‘इंस्पेक्टर विजय पर लगाया आरोप, कहा- ‘इंस्पेक्टर विजय रेप केस में गायब कर चुके हैं अहम सबूत’
Satish Kaushik Case: विकास मालू की पत्नी ने 'इंस्पेक्टर विजय पर लगाया आरोप, कहा- 'इंस्पेक्टर विजय रेप केस में गायब कर चुके हैं अहम सबूत'

Satish Kaushik Case: विकास मालू की पत्नी ने ‘इंस्पेक्टर विजय पर लगाया आरोप, कहा- ‘इंस्पेक्टर विजय रेप केस में गायब कर चुके हैं अहम सबूत’

Satish Kaushik Case: एक्टर एवं डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में विकास मालू और उनकी दूसरी पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप से हड़कंप मचा हुआ है. अब तक कई चौंकाने वाली बातें सामने आ चुकी हैं. इसी क्रम में जांच और पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस (delhi police) का नोटिस मिलने के बाद विकास मालू की पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए और जांच प्रभावित होने की आशंका जाहिर की है.

Satish Kaushik Case: महिला ने लगाया इंस्पेक्टर विजय पर सुबूत गायब करने का आरोप

महिला का कहना है, “दिल्ली पुलिस (delhi police) ने मुझे सतीश कौशिक की मौत मामले में नोटिस भेजा है. इसकी जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर विजय सिंह को दी गई है. वो एक करप्ट पुलिस अधिकारी हैं. उनके खिलाफ मैंने अपने पूर्व के एक मामले में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. उनके खिलाफ कोर्ट ने भी आदेश दिया है. इतना ही नहीं साउथ वेस्ट डीसीपी ने भी शो कॉज नोटिस जारी किया है. अगर विजय सिंह जांच करेंगे तो ये महत्वपूर्ण साक्ष्य गायब कर सकते हैं क्योंकि पहले इन्होंने मेरे केस में महत्वपूर्ण एविडेंस को गायब कर दिया.महिला का दावा है कि इंस्पेक्टर विजय दिल्ली पुलिस (delhi police) के एक स्पेशल कमिश्नर का खास आदमी है. उनके विकास मालू के साथ गहरे संबंध हैं. ये स्पेशल कमिश्नर विकास मालू की हर पार्टी में आते हैं. इसलिए विजय सिंह को जांच से हटाया जाए. बता दें कि वो अपने पति विकास पर रेप केस दर्ज करा चुकी है. इसी केस में उन्होंने इंस्पेक्टर विजय पर एविडेंस गायब करने का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच की जा रही है.पत्नी के आरोपों के बाद उद्योगपति विकास मालू ने आज तक से बातचीत में कहा कि पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. सतीश कौशिक से 30 साल पुराने संबंध हैं.

उनकी पत्नी खुद को हाई लाइट करने के लिए आरोप लगा रही है क्योंकि हमारा फैमिली डिस्प्यूट चल रहा है.मालू ने कहा, “मेरी वाइफ ने मुझसे 9 लाख डॉलर मांगे थे. वो कह रही थीं कि इंडिया में बिजनेस करना है. मैंने कहा कि हम और हमारे बच्चे दुबई में रहते हैं तो इंडिया में बिजनसे क्यों करना.” विकास मालू ने आगे बताया कि उन्होंने पुलिस को अपना बयान दिया है, जिसमें सच बताया है. सतीश कौशिक जी होली की सुबह 11:30 बजे आए थे. 40-50 लोग पार्टी में थे. उन्होंने पार्टी में खूब एंजॉय किया था और शाम को 9:30 खाना खाया. इसके बाद रात में उनकी तबीयत खराब हो गई थी. विकास मालू कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के मालिक हैं. उनके पिता मूलचंद मालू ने साल 1985 में कुबेर खैनी के साथ इस ग्रुप की शुरुआत की थी. 1993 में विकास मालू इस ग्रुप के डायरेक्टर बने. कुबेर ग्रुप का कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है. कुबेर समूह तमाम तरह के पान मसाले, माउथ फ्रेशनर, सुगंध (अगरबत्ती और धूप), खाद्य और अखाद्य तेल इत्यादि के उत्पादन के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है. विकास मालू अपने कारोबार के अलावा बॉलीवुड के सितारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

Leave a Reply