Sanjeev Jeeva Murder: लखनऊ कोर्ट में हुए माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) के शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, संजीव जीवा की हत्या करने के लिए एक से ज्यादा शूटर आए हुए थे. विजय यादव कोर्ट में अकेला नहीं था. उसके साथी भी कोर्ट (lucknow court) में मौजूद थे. इन लोगों ने प्लान बी भी तैयार कर रखा था. अगर विजय के फायरिंग करने के दौरान संजीव जीवा भागने की कोशिश करता तो विजय के साथ आया दूसरा शूटर उस पर फायर करता.
गैंगस्टर संजीव जीवा के पेशी पर लाए जाने से काफी देर पहले ही विजय यादव वकील के भेष में एससी-एसटी कोर्ट रूम के बाहर बैठ गया था. (Sanjeev Jeeva Murder Case) कोई शक न करे, इसलिए जेब में पेन लगाने के साथ हाथों में फाइल भी पकड़े हुए था. विजय संजीव जीवा के साथ ही पीछे से कोर्ट रूम के भीतर गया और मौका मिलते ही जीवा पर कोट से रिवॉल्वर निकाल कर पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
विजय ने एक शार्प शूटर की तरह हमला बोला, जिससे संजीव जीवा को पीछे पलटने का भी वक्त नहीं मिला और वह मौके पर ही ढेर हो गया. वहीं संजीव जीवा की हत्या करने के बाद विजय बचने के लिए कोर्ट रूम से बाहर भागा, लेकिन वकीलों ने दौड़ाकर उसको पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. पुलिस ने बढ़ी मुश्किल से विजय को वकीलों के चंगुल से बचाया. बता दें कि मुख्तार अंसारी के खास शूटर संजीव जीवा (Sanjeev Jeeva Murder Case) की हत्या के मामले में एसआईटी टीम का गठन किया गया है. एसआईटी टीम को सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी. टीम ने बुधवार रात लखनऊ कोर्ट परिसर में जांच-पड़ताल की. टीम ने उस रिवॉल्वर को भी अपने कब्जे में लिया, जिससे संजीवा जीवा की गोली मारकर हत्या की गई थी.
Sanjeev Jeeva Murder: कोर्ट परिसर में चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
आरोपी शूटर विजय यादव अभी ट्रॉमा सेंटर में एडमिट है. ऐसे में पुलिस (lucknow police) शूटर की कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल करेगी. कोर्ट अगर विजय को पेश करने के लिए कहता है, तब उसे पेश करने की व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं लखनऊ कोर्ट परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कोर्ट परिसर के अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. पूरे कोर्ट परिसर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…