Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ) की पहले दिन की कमाई के अर्ली एस्टिमेट्स की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। ये फिल्म ईद के खास मौके पर रिलीज हुई है। फिल्म को 21 अप्रैल के दिन थियेटर पर रिलीज किया गया। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan)की इस फिल्म को लेकर खासा बज था। फिल्म को पहले दिन देखने दर्शकों की भारी संख्या थियेटर पहुंची। जिसके बाद फिल्म को दर्शकों से मिक्सड रिव्यूज मिले हैं। इसके बाद से ही फिल्म के पहले दिन की कमाई पर हर किसी की नजर टिकी हुई थी। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से ठीक-ठाक कमाई की है।

सामने आई इस फिल्म के अर्ली एस्टिमेट्स की रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर इस फिल्म (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने थियेटर से अच्छी कमाई करते हुए अपने खाते में करीब 12-15 करोड़ रुपये के बीच कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्ट्ल सैनिक की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन थियेटर से कुल 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्म पहले दिन 14-15 करोड़ के बीच की रेंज में कमाई जुटाने वाली है।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: पठान से पिछड़ी किसी का भाई किसी की जान
सलमान खान के सुपरस्टारडम को देखते हुए फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े भले ही कम है। मगर उम्मीद है कि फिल्म दूसरे दिन कमाई की रफ्तार पकड़ेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म (film) ईद के एक दिन पहले रिलीज हुई थी। इसलिए ओपनिंग डे के आंकड़े कम हैं। मगर शनिवार और रविवार (sunday) के दिन ये फिल्म बंपर कमाई करेगी। इसकी वजह ईद का त्योहार है। इधर, ओपनिंग डे के मामले में ये फिल्म शाहरुख खान स्टारर पठान की तुलना में कहीं पीछे रह गई है। शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान ने ओपनिंग डे के दिन ही 52 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसके साथ ही ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस की ऑल टाइम टॉप ग्रोसर फिल्म बन गई थी। फिलहाल हमारी नजर इस पर है कि सलमान खान की फिल्म वीकेंड पर कुल कितने करोड़ की कमाई करेगी।