Salman Khan: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान की इस फिल्म का कल यानी 10 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे देखने के बाद भाईजान के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

समलान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। इसके अलावा फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर के लॉन्च के दौरान सलमान खान ने कई बातें बोली, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान ने पलक तिवारी और शाहनाज गिल को लेकर कुछ ऐसा बोला दिया, जिसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

Salman Khan: पलक तिवारी के लिए भाईजान ने बोली ये बात
सलमान खान फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पलक तिवारी को लेकर बोलते हुए नजर आए। जब सलमान खान फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बता रहे थे, इसी कड़ी में सलमान खान ने पलक तिवारी को बुलाया तब इस इस दौरान एक्ट्रेस स्टेज के किनारे लड़खड़ा गई थीं, जिसके बाद पलक को चोट लग गई थी। जिसका सलमान खान ने मजाक बना दिया और कहा, ‘वो पहले ही गिर चुकी है।’ जानकारी के लिए बता दें इसको पलक और इब्राहिम की डेटिंग की अफवाह से जोड़ा जा रहा है।

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान'(Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान फिल्म की स्टार कास्ट के साथ नजर आए। सलमान खान ने इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में सभी को बताया है। इसी दौरान सलमान खान ने शहनाज गिल को लेकर कहा कि मैं चाहता हूं की तुम मूव ऑन कर जाओ। जानकारी के लिए बता दें कि शाहनाज गिल एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद काफी परेशान हो गई थी। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।