Sadhvi Prachi: विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची अपने तीखे बयानों के लिए जानी जाती हैं. आपको बता दे कि इन दिनों लव जिहाद का मामला काफी गरमाया हुआ है. बता दें कि इन दिनों देशभर में लव जिहाद (love jihad) और जबरन धर्मांतरण के कई मामले सामने आ चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गेमिंग ऐप के माध्यम से धर्मांतरण के खेला का पता चला है. इसी बीच रविवार को साध्वी प्राची ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है.
साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने कहा कि देशभर के सभी मदरसों को बंद कर देना चाहिए. यहीं से लव जिहाद की शुरूआत होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू केवल पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं. जबकि एक विशेष समुदाय के लोग भारत में राज करने के बारे में सोचता है. यह एजेंडा हजारों सालों से चलता आ रहा है. बरेली में मीडिया से बात करते साध्वी प्राची ने कहा कि जिस दिन भारत में मदरसे बंद हो जाएंगे. (Love Jihad) देश से लव जिहाद भी खत्म हो जाएगा. भारत ही नहीं बाकी अन्य देशों में भी शांति हो जाएगी.
Sadhvi Prachi: अखिलेश को छोड़ देना चाहिए यूपी के सीएम बनने का सपना
साध्वी प्राची ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को फिर से उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) का सीएम बनने का सपना छोड़ देना चाहिए. वह न तो यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे और न ही प्रधानमंत्री. 2024 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी की फिर से वापसी होगी. देश के लोगकेवल प्रधानमंत्री मोदी को वोट करेंगे. यह बात सभी जानते हैं. इसके साथ ही हिंदूवादी नेता ने कहा कि उत्तराखंड में कोई भी मस्जिद नहीं हटाई गई है. राज्य में केवल अवैध मजारों को तोड़ा जा रहा है. उत्तराखंड (uttarakhand) सरकार राज्य में अवैध धार्मिक निर्माणों के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि देवभूमि में गैर-हिंदुओं की संख्या बढ़ रही है. उत्तराखंड से हिंदुओं का पलायन हो रहा है. राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी को इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…