खबर है (mp bus accident) इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र से जहाँ हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई.इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक के सिर में गंभीर चोट आई . वहां मौजूद लोगो ने घायल युवक को फौरन उपचार के लिए एमवायएच भिजवाया। एमवायएच के डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताई थी। रात करीब 3 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने किसी परिचित को बस में बैठाने के लिए जा रहा था। मृतक के जाते समय ही रास्ते में बेलगाम बस ने टक्कर मार (road accident news) दी। बताया जा रहा है ये हादसा बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारण हुआ.

Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार
गौरतलब है की महाराष्ट्र (mp bus accident) जा रही हंस ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार युवक को मूसाखेड़ी चौराहे के पास टक्कर मारी टक्कर इतनी भीषण थी की युवक की मौत हो गयी.वही कुछ अन्य लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक अकोला, महाराष्ट्र जा रही हंस ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार युवक को मूसाखेड़ी चौराहे के पास टक्कर मारी (road accident news) थी। टक्कर मारने के बाद भी बस नहीं रूकी. बस उसे घसीटते हुए दूर तक ले गई जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया था. वही घायल को उपचार के लिए अस्प्ताल ले जाया गया . एमवायएच के डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताई थी। रात करीब 3 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल बस को जब्त कर लिया है।

बस का स्टेयरिंग फेल होने से एक्सीडेंट हुआ
बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग फेल होने से एक्सीडेंट (road accident news) हुआ है। परिचित अनीख खान मंसूरी ने बताया, प्रदीप मूलत: (mp bus accident) तहसील नटेरन विदिशा का रहने वाला था। वह रात में अपनी बाइक से परिचित को बस में बैठाने जा रहा था। मूसाखेड़ी चौराहे के समीप तेज गति से आई बस ने उसे सामने से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी।
ये भी पढ़े..