You are currently viewing Road Accident: पुलिस वैन की चपेट में आने से बच्ची की मौत, पुलिसकर्मी मौके से हुए फरार
Road Accident: पुलिस वैन की चपेट में आने से बच्ची की मौत, पुलिसकर्मी मौके से हुए फरार

Road Accident: पुलिस वैन की चपेट में आने से बच्ची की मौत, पुलिसकर्मी मौके से हुए फरार

गुरुग्राम: सेवा सुरक्षा सहयोग का दावा करने वाली गुरुग्राम पुलिस (gurugram police) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस की इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल यानी ईआरवी ने एक हसते खेलते परिवार में मातम मचा दिया. फरीदाबाद से गुरुग्राम गलत दिशा में आ रही ईआरवी गाड़ी ने तेज रफ्तार से आते हुए एक स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसमें 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई जबकि कार में सवार दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए.

दिल्ली (delhi news) खेड़ा खुर्द के रहने वाले विश्वजीत ने बताया कि उनकी पत्नी काजल, सास बबीता, साला रिंकू, रिंकू का बेटा प्रियांक और विश्वजीत का बेटा अवी व छह माह की बेटी सावी दिल्ली से फरीदाबाद जा रहे थे. गाड़ी को रिंकू चला रहा था. सुबह करीब सवा 11 बजे जब उनकी स्विफ्ट गाड़ी गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर घाटा ट्रैफिक सिग्नल के पास पहुंची तो गलत दिशा में आ रही पुलिस ईआरवी वैन ने उनकी गाड़ी को सीधे टक्कर मार दी.

Road Accident: हादसे के बाद पुलिसकर्मी मौके से हुए फरार

सड़क हादसों के बाद जब पुलिस (gurugram police) को इसकी सूचना मिलती है, तो पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों की साहायता करती है और उन्हें हॉस्पिटल ले जाती है, लेकिन इस हादसे में ईआरवी में सवार पुलिसकर्मियों का अमानवीय और कठोर पहलू देखने को मिला. इन पुलिसकर्मियों ने घायलों को हॉस्पिटल ले जाने के बजाय हादसे के बाद ईआरवी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गए. गनीमत ये रही वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उन पड़ी तो उन्होंने सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. अगर पुलिसकर्मी मौके से भागने की बजाय समय पर उन लोगों को हॉस्पिटल ले जाते तो शायद उस 5 महीने की मासूम की जान बच जाती.

3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इस घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस (gurugram police) के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इसके बाद ईआरवी के ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304A, 279 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ ही वैन के ड्राइवर सहित उसमें सवार तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Leave a Reply