Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा (accident news) हो गया है। सड़क के किनारे बैठकर बात कर रहे चार लड़कों को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिससे 4 की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को हादसे की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतमा गांव के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर ट्रक से कुचलकर नितेश कुमार पटेल (17), निर्मल सिंह टेकाम (16), यशवंत कुमार पटेल (17) और प्रकाश कुमार प्रजापति (17) की मौत हो गई है। हादसा सोमवार देर रात का है। बताया जा रहा है कि ट्रक हाइवे के निर्माण काम में लगा हुआ था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात चारों लड़के सड़क के किनारे बात कर रहे थे। इनमें से दो लड़के सड़क के किनारे नीचे बैठे थे और दो अन्य एक मोटर साइकिल पर थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
Road Accident: मौके पर पहुंचे अधिकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल को वहां भेजा गया। जिसने घायल युवक को अस्पताल भेजा लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस (police) अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने चारों नाबालिगों को पहचान कर परिजनों को जानकारी दे दी है। हादसे की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि चारों आपस में दोस्त थे और रील बनाने के लिए निकले थे। दो दोस्त बाइक पर थे जबकि दो रील बना रहे थे।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…