उन्नाव में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पीएचसी पर ओपीडी बढ़ाएं और नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें | साथ ही डेंगू के बढ़ते हुए केसों के लिए मेट्रोलॉजिकल सर्विलांस रिपोर्ट पर ध्यान रखें | पुरुष नसबंदी पखवारा के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित कराने का प्रयास करें। इसके साथ ही योग्य लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थायी और स्थायी साधनों के बारे में भी अवगत कराएं ताकि वह अपनी इच्छानुरूप के अनुसार साधनों का चयन कर सकें | साथ ही चिकित्सालय में आने वाले लाभार्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी भी दें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें |
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में टीकाकरण और प्रसवपूर्व जांच (एएनसी), गर्भावस्था का शीघ्र पंजीकरण ओर लैब टेस्ट पर पूरी तरह फोकस करें | समय-समय पर समीक्षा बैठक व अन्य माध्यमों से आप लोगों जिन कार्यक्रमों के विषय में आप लोगों को सूचित किया जाता है उनके लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करे।
शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डा. रानू कटियार ने सभी नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एचएमआईएस रिपोर्ट का प्रमाणित किया और सभी स्वास्थ्य केंद्रों की नवंबर माह की ओपीडी में छूटे हुए नियमित टीकाकरण के अंतर्गत सत्र आयोजन की स्थिति,एएनसी पंजीकरण एवं पूर्व प्रशिक्षण की स्थिति पर विस्तृत समीक्षा की |
इस बैठक में समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक अन्य कर्मचारी पीएसआई इंडिया से अनुरेश सिंह रामकुमार तिवारी, सीफार से सतीश शुक्ला, जे एस आई इंडिया से डॉ. चेतन व सूर्यकांत त्रिवेदी उपस्थित रहे।