Religion News: इंदौर (Indore) के तुकोगंज थाना क्षेत्र में रात मेडिकल के दो छात्रों पर हमला किया गया घटना का वीडियो वायरल (Video Viral) होने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में भावेश और उनकी दोस्त खाना लेकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान आरोपियों ने रीगल चौराहे के करीब उनके स्कूटर को रोक लिया, कुछ लोगों ने भावेश को थप्पड़ जड़े और छात्रा को धर्म के नाम पर नसीहत देने लगे. क्योंकि छात्रा गैर हिंदू थी. हंगामा तब बढ़ा जब आरोपियों ने यह कहना शुरू किया कि वह एक ऐसे पुरुष के साथ क्यों जा रही है जो मुस्लिम समुदाय से नहीं है. वायरल वीडियो (viral video) में छात्रों का पीछा करते हुए और रीगल चौराहे पर रुकते हुए देखा जा सकता है, जहां भीड़ को लड़की को यह कहते हुए फटकारते हुए देखा जा सकता है कि वह अपने धर्म को बदनाम कर रही है और अपने माता-पिता का नाम खराब कर रही है.
Religion News: वायरल वीडियो में क्या?
वायरल हो रहे वीडियो (viral video) में देखा जा सकता है कि एक पीले रंग की स्कूटी पर युवती और उसके दोस्त बैठे हैं। भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है। युवती ने हिजाब पहन रखा है। एक लड़का युवती से पूछता है कि ‘आप कहां से हैं? इस लड़के का क्या नाम है? इतने रात में क्या कर रही हैं?’ तभी कुछ लोग युवक को पीटने लगते हैं। इस पर वहां मौजूद बाकी लड़के कहते हैं कि ‘कोई नहीं मारेगा इसको। इसकी कोई गलती नहीं है।’ भीड़ में से एक लड़का युवती का वीडियो (video) बनाते हुए पूछता है कि ‘आप इसके साथ रात में क्यों घूम रही हैं? आपके घरवालों ने इसलिए आजाद करा है? अगर आपको खाना खाने जाना था तो ऑनलाइन ऑर्डर नहीं होते? आपको गैर-मुस्लिम के साथ जाकर खाना खाना है? आप हिजाब पहनी हैं लेकिन आप इस्लाम को नहीं मान रहीं। आप अच्छे से इसे समझें।’ इसके बाद वहां मौजूद लड़के युवक के साथ मारपीट करने लगते हैं। हालांकि वीडियो में यह भी सुना जा सकता है कि कुछ लड़के मारपीट करने से मना भी कर रहे हैं।
वहीं यह मारपीट देख यश और हिमांशु नाम के दो राहगीर स्कूटी सवार दोनों दोस्तों को बचाने गए। यश के मुताबिक, गुरुवार की रात वह अपने दोस्त हिमांशु के साथ घर जा रहा था। उसने देखा कि सैकड़ों लोग स्कूटी सवार दोनों दोस्तों को घेरे हुए थे। यश और हिमांशु ने दोनों को बचाने का प्रयास किया। हंगामे के बाद यश अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था, तभी उसपर शोएब नाम के युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने तुकोगंज वाली घटना को संज्ञान में लेते हुए तुरंत आरोपियों को पकड़े जाने की बात कही है। इंदौर का पूरा पुलिस महकमा आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गया। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं 7 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात से ही पुलिस कर्मचारी आरोपियों को ढूंढने में लगे हुए हैं। मुस्लिम युवक आजाद नगर और ग्वालटोली थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…