आजकल के युवाओं में रील (cg reels video) का शौक बहुत जोरों पर चल रहा है। ये शौक इतना खतरनाक होता जा रहा है।की आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। शौक के चक्कर में मासूम लोग मौत की चपेट में आ रहे है ताजा मामला गाजियाबाद (Ghaziabad News) से सामने आया है। यहां पर रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक, एक युवती की मौत हो गई।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad News) में एक युवती और दो युवकों को रेलवे ट्रैक पर रील (cg reels video) बनाना भारी पड़ गया। अचानक तेज रफ्तार रेल गाड़ी ने तीनों को ही चपेट में ले लिया। तीनों की ही मौके पर मौत हो गई। वहां मौजूद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तीनों की शिनाख्त में जुट गई.
Reels Video: रेलवे ट्रैक पर हुई तीनो की मौत
थाना मसूरी क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास एक युवती और दो युवक रेलवे ट्रैक पर वीडियो रेल बना रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार रेलगाड़ी पद्मावत एक्सप्रेस आई और उसकी चपेट में आने से तीनों की ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि तीनों रील (cg reels video) बनाने में इतनी व्यस्त थे कि ट्रेन के आने का पता ही नहीं चला। इसकी कीमत उनको जान देकर चुकानी पड़ी। गाजियाबाद (Ghaziabad News) में रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट कर रहे तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में ये घटना हुई है।

गाजियाबाद (Ghaziabad News) ग्रामीण के DCP इराज राजा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “बुधवार रात 9 बजे मसूरी थाने में रेलवे स्टेशन मास्टर ने हादसे की सूचना दी। उन्होंने बताया कि 3 लोग वहां ट्रेन से टकराए हैं। हम वहां पहुंचे तो हमें 3 शव मिले। हमें जानकारी मिली कि ये तीनों ट्रैक पर वीडियो बना रहे थे। कान में म्यूजिक चलने की वजह से इनको ट्रेन के आने की खबर नहीं हुई। जिस वजह से ट्रेन से टकराकर तीनों की मौत हो गई।