Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के घूम रही एक महिला की सीसीटीवी (CCTV) फुटेज देखकर लोग हैरान और दहशत में है. सर्द रातों में यह महिला निर्वस्त्र होकर गलियों में घूम रही है और लोगों का दरवाजा खटखटाती है. पूरी घटना थाना मिलक इलाके की है, जहां निर्वस्त्र महिला सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गयी. नगर में निर्वस्त्र महिला के घूमने का वीडियो वायरल होने से दहशत का माहौल बना हुआ है.
Rampur: पूर्व सभासद ने दी तहरीर
इस मामले में पूर्व सभासद की तहरीर पर पुलिस (rampur news) जांच में जुट गयी है. पूर्व सभासद ने कोतवाली मिलक में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है. साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर महिला की कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत उसे वस्त्र पहनाएं और फिर पुलिस से सम्पर्क करें. दरअसल, नगर के मोहल्ला नसीराबाद में स्थानीय निवासियों के मकानों पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में एक महिला नग्न अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी तो मोहल्ले में सनसनी फैल गयी.
बरहाल, यह महिला कौन है, मन बुद्धि महिला है या कोई भूत प्रेत, अभी इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. वहीं महिला का नग्नाअवस्था में वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यह पूरी घटना यूपी में जनपद रामपुर के मोहल्ला नसीराबाद निवासी पूर्व सभासद सीमा देवी के घर की है. जहां 30 जनवरी सुबह की 3 बजे यह निर्वस्त्र महिला पूर्व सभासद सीमा देवी के घर पहुँचती है और डोर बेल बजाने लगती है. कुछ देर बाद महिला वहां से चली गई. वहीं पूर्व सभासद ने इसको लेकर पुलिस (rampur police) को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.वही पुलिस ने अपील की है कि जिसे भी महिला दिखे सबसे पहले उसे वस्त्र पहनाए. किसी भी तरह की अभद्रता न की जाए और 112 नंबर पुलिस को सूचित किया जाए.