Ram Navami: आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के तनुकु मंडल के दुवा गांव में स्थित वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में रामनवमी के उत्सव के दौरान आग लग गई. बताया जा रहा है कि मंदिर में रामनवमी के उत्सव के लिए लगाए गए पंडाल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगते ही श्रद्धालुओं को पंडाल से बाहर निकाल लिया गया. अभी तक इस हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
Ram Navami: स्थानीय पुलिस और मंदिर के अधिकारी मौके पर पहुंचे
आग की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और मंदिर के अधिकारी बचाव अभियान चलाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की कई गाडि़यां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है.सतर्कता के चलते कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, कुछ लोगों को मामूली चोट की खबर आई है. आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अभी पता नहीं चल पाया है. मंदिर के आसपास के रास्तों को एहतियातन बंद कर दिया गया है.
एसपी रवि प्रकाश ने मीडिया को बताया कि पश्चिमी गोदावरी के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में ये आग लगभग 11:45 बजे लगी. आग लगते ही लोगों को मंदिर परिसर से तुरंत बाहर निकाल दिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं पंडाल मंदिर परिसर में लगा था, जिसकी वजह से मंदिर की संपत्ति को भी कोई खास नुकसान नहीं हुआ है.