Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य लगभग-लगभग पूरा हो चुका है। बचे हुए कुछ शेष कार्यों को भी कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दे की राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पीएम मोदी (Pm Modi) को न्योता भेजा गया है। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अतिशीघ्र ही इस पर पीएमओ की तरफ से प्रतिक्रिया आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि आगामी 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर (ayodhya ram mandir) में रामलला विराजमान होंगे। इस मौके पर पीएम मोदी सहित कई अन्य गणमान्य शामिल हो सकते हैं। वही इस विशेष आयोजन पर बड़ी संख्या में राम भक्त भी शामिल हो सकते हैं। इस मौके पर देशभर के मंदिरों को सजाया जाएगा। सभी देशवासी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन सके। इसके लिए लोगों को कार्यक्रम से वर्चुअल जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम को वर्चुअल दिखाया जाएगा। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे। हर जगह को सीसीटीवी (CCTV) कैमरों को लैस किया जाएगा। इस अवसर को खास बनाने के लिए जगह-जगह पूजा अनुष्ठान भी किए जाएंगे.
Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण को आगामी लोकसभा चुनाव से भी जो़ड़कर भी देखा जा रहा
इसके अलावा राम मंदिर निर्माण को आगामी लोकसभा चुनाव से भी जो़ड़कर भी देखा जा रहा है। ध्यान दें कि राम मंदिर निर्माण हमेशा से ही बीजेपी (BJP) का चुनाव मुद्दा रहा है। ऐसी सूरत में अब राम मंदिर के सहारे बीजेपी की देश की जनता को रिझाने की पूऱी कोशिश करेगी। वहीं यह कहने में भी कोई दो मत नहीं होना चाहिए बीजेपी की इस बहाने कांग्रेस (congress) की छवि राम विरोधी के रूप में पेश करने की कोशिश करेगी। बहरहाल अब आगामी दिनों राम मंदिर निर्माण के मुद्दे का भारत की राजनीति पर क्या और कितना असर पड़ता हैय़। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.comhttps://sunilvermamediagroup.com/?p=51098 .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…