Rajsthan news: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA)पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सीएम अशोक गहलोत और कुछ अन्य नेता दिखाई दे रहे हैं। एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए सीएम के सामने उस समय असमंजस की स्थिति हो गई तब अचानक लोग नाचने लग गए, वो भी राष्ट्रगान पर। सीएम उनको रोकते नजर आए लेकिन लोग नाचते ही रहे और राष्ट्रगान का प्रॉटोकाल तोड़ते ही रहे। दरअसल बांसवाड़ा में सीएम का कल यानि सोमवार को दौरा था। वे राहत कैंप और अन्य आयोजनों में पहुंचे थे.
इस दौरान वहां के लोकल कांग्रेसी नेता एक अन्य सरकारी आयोजन में उनको अपने साथ ले गए। वहां पर जाने का शेड्यूल भी पहले से तय था। कार्य्रकम था मगरदा गांव में….. दरअसल छोटी सरवा इलाके को पंचायत समिति में क्रमोन्नत करने पर गांव में आयोजन रखा गया था। वहां पर बड़ी संख्या में लोकल लोग भी मौजूद थे जो कि अधिकतर आदिवासी थे। इस आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक रमिला खड़िया, जिला प्रमुख रेशम मालवीया व अन्य नेता थे।
Rajsthan news: बांसवाड़ा में राष्ट्रगान के दौरान नाचने लोग, वीडियो वायरल
कार्यक्रम में नेताओं का भाषण हुआ और उसके बाद कार्यक्रम समापन की ओर चलता गया। कार्यक्रम के अंत में जब राष्ट्रगान बजा तो अचानक कुछ लोग मंच पर आकर नाचने लगे। उनको देखकर नीचे भी लोग नाचने लग गए। सीएम और नेताओं ने प्रोटोकॉल याद दिलाया लेकिन जब तक राष्ट्रगान खत्म नहीं हुआ लोग नाचते ही रहे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…