You are currently viewing Rajasthan News: महिला पर लगाया डायन का ठप्पा, 9 साल की बेटी के साथ घर से निकाला
Rajasthan News: महिला पर लगाया डायन का ठप्पा, 9 साल की बेटी के साथ घर से निकाला

Rajasthan News: महिला पर लगाया डायन का ठप्पा, 9 साल की बेटी के साथ घर से निकाला

चूरू: राजस्थान में एक बार फिर एक महिला पर डायन का ठप्पा लगाकर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया. (rajasthan toady news) इस बार यह मामला किसी आदिवासी जिले से नहीं बल्कि शेखावाटी अंचल के चूरू (churu) जिले से जुड़ा है. यहीं नहीं महिला के रसूखदार ससुराल वालों ने उसका हुक्का-पानी भी बंद कर दिया. महिला के साथ उसकी नौ साल की बेटी को दर-बदर कर दिया गया है. महिला बीते 18 दिनों से दर-दर की ठोकरें खाने का मजबूर हो रही है. गौरतलब है कि इस महिला को पहले भी डायन बताकर पीटा गया था. बाद में पुलिस के दखल से महिला को घर में एंट्री मिली थी.

जानकारी के अनुसार यह मामला चूरू (churu) जिले के रतनगढ़ थाना इलाके के पड़िहारा कस्बे से जुड़ा है. यहां एक 27 वर्षीय महिला को डायन बताकर उसकी 9 साल की बेटी सहित घर से निकाल दिया गया है. राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम-2015 होने के बावजूद यह महिला पिछले 18 दिनों से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रही है. पीड़ित महिला की जब रतनगढ़ थाने में सुनवाई नहीं हुई तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और वहां न्याय की गुहार लगाई.

पीड़ित महिला ने बताया उसकी बेटी बीमार रहने लगी तो वह उसे लेकर जयपुर (rajasthan toady news) अपने बुजुर्ग माता-पिता के पास गई थी. वहां से वह बीते 11 दिसंबर को वापस आई तो उसके देवर, जेठ और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने मारपीट कर डायन बताते हुए घर से निकाल दिया. विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों के ऊंचे रसूख के चलते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती.

विवाहिता ने आरोप लगाया कि एक बार पुलिस ने अपनी उपस्थिति में उसे घर में दाखिल करवाया था. शादी के 10 साल हो गये लेकिन उसका पति भी अब उसके पास नहीं रहता. आरोपी ससुराल पक्ष के लोग जब मन में आता है तब गांव के लोगों को भड़काकर उसके घर में पत्थर बरसाने शुरू कर देते हैं

ये भी पढ़े……..

Barabanki News: कोषाध्यक्ष ने की खुदखुशी, नोट में लिखा सम्मान से खिलवाड़ नहीं

Leave a Reply