Rajasthan News: राजस्थान (rajasthan) के भीलवाड़ा शहर में बहन के साथ हुई छेड़छाड़ को एक युवक बर्दाश्त नहीं पाया। छेडछाड़ से गुस्साये भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (crime news) की कर दी। इसके बाद शव सड़क पर छोड़ भाग गए। मंगलवार रात ग्यारह (11) बजे शहर की आर के कॉलोनी में सरे आम हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस (police) अधीक्षक चंचल मिश्रा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची थी. सुभाष नगर थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि मंगलवार रात 11.15 बजे घटना के संबंध में जानकारी मिली थी। सूचना मिली कि आर के कॉलोनी में कोई झगड़ा हुआ है और एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ है। मौके पर जाकर देखा और आसपास पूछताछ की तो घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली। युवक का नाम कन्हैया लाल उर्फ पिंटू है।
Rajasthan News: लिया बदला- होली पर हुई थी घटना
पुलिस (police) ने बताया कि वारदात के बाद जब पुलिस (police) टीम मौके पर पहुंची तो युवक के चेहरे की नाक से खून आ रहा था। चोटों के निशान थे। पेट और पीठ पर भी डंडों और लाठियों से से वार किया हुआ था। पुलिस टीम के पहुंचने तक युवक की मौत हो चुकी थी। थानाधिकारी नंदलाल रिणवा ने यह भी बताया कि मृतक युवक कन्यालाल के पिता मछंदर नाथ ने थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है। हत्या के मामले में प्रारंभिक पूछताछ में यह कारण सामने आया कि होली के दिन मृतक ने आरोपी की बहन के साथ छेड़खानी की थी, जिसका बदला लेने के लिए मार पीट कर हत्या (crime news) को अंजाम दिया। पुलिस (police) ने प्रारंभिक अनुसंधान के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है जिन से गहन पूछताछ की जा रही है