Rajasthan: चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गोगासर गांव की 18 वर्षीय युवती ने गाजियाबाद (ghaziabad) के मालासर गांव के 22 वर्षीय युवक से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह की जानकारी जब युवती के परिजनों को मिली तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी. जिस पर दोनों सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे।
एसपी कार्यालय में गोगसर निवासी कविता (18) ने बताया कि वह मालासर गांव के नरेंद्र (22) को पिछले 2 साल से जानती है. वे स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। उसने अपने प्रेम प्रसंग के बारे में घरवालों को भी बताया, लेकिन वे अंतर्जातीय विवाह के खिलाफ थे. कविता ने बताया कि परिजन उसके साथ दूसरी जगह संबंध बनाना चाहते थे। इसलिए 21 मार्च को वह घर से निकल गया। दोनों ने गाजियाबाद (ghaziabad) के आर्य समाज मंदिर में शादी की।
जिसके बाद उसने दिल्ली (delhi) में कमरा लिया और 12 दिन तक रहा। इसी बीच परिजनों ने इंस्टाग्राम (instagram) पर जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजा। जिसके चलते दोनों एसपी कार्यालय सुरक्षा के लिए पहुंचे। कविता ने बताया कि दोनों कॉलेज में साथ में ग्रेजुएशन कर रहे हैं।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…