राजस्थान : गैंगस्टर राजू ठेहट और उसके रिश्तेदार को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

राजस्थान का सीकर जिला एक बार फिर गैंगवार से दहल उठा है. शनिवार यानि आज सुबह यहां गैंगवार की घटना हुई है तड़ातड़ गोलियों की आवाज से लोग सहम उठे. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये वारदात सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र में हुई है.बता दे की राजू ठेठ को घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. जानकारी के मुताबिक राजू ठेठ की पहले आनंदपाल गैंग में रंजिश चल रही थी.मिली जानकारी के अनुसार राजू ठेठ पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे थे. इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. आसपास से गुजर रहे लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. जानकारी के मुताबिक राजू ठेठ राजस्थान का बड़ा गैंगस्टर है.

बताया जा रहा है कि राजू ठेठ और एनकाउंटर में मारे जा चुके आनंदपाल के बीच रंजिश चलती थी. राजू ठेठ ने एक बार आनंदपाल पर उस समय हमला भी करवाया था, जब वह जेल में बंद था. जेल के अंदर हुए उस हमले में आनंदपाल तो बच गया था लेकिन एक शख्स की मौत हो गई थी लेकिन बाद में आनंदपाल की हत्या हो गई.आनंदपाल के मारे जाने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा अब लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी से हांथ मिला चुकी है. माना जा रहा है कि लॉरेंस और काला जठेड़ी गैंग ने मिलकर राजू ठेठ की हत्या करवाई है.कहा ये जा रहा है कि हत्या भले ही लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के गुर्गों ने की है, लेकिन असली खेल लेडी डॉन अनुराधा का ही है. गौरतलब है कि लेडी डॉन अनुराधा को हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. हाल ही में NIA ने अनुराधा से पूछताछ भी की थी.वहीं, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक राजू ठेठ को करीब 10 साल से मारने का प्लान बनाया जा रहा था. इस प्लान में लॉरेस बिश्नोई के साथ ही आनंदपाल गैंग और काला जठेड़ी गैंग से जुड़े शूटर शामिल थे. मतलब साफ है कि राजू ठेठ लंबे समय से इस गैंग के निशाने पर था.

Leave a Reply