You are currently viewing Rajasthan: 4 माह पहले हुआ गैंगरेप, अभी तक नहीं हुई आरोपियों पर कोई कार्यवाही,पीड़िता बैठी धरने पर
Rajasthan: 4 माह पहले हुआ गैंगरेप, अभी तक नहीं हुई आरोपियों पर कोई कार्यवाही,पीड़िता बैठी धरने पर

Rajasthan: 4 माह पहले हुआ गैंगरेप, अभी तक नहीं हुई आरोपियों पर कोई कार्यवाही,पीड़िता बैठी धरने पर

टोंक: राजस्थान पुलिस एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. राजधानी जयपुर से सटे टोंक जिले में गैंगरेप (Gangrape) के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आहत रेप पीड़िता समेत उसके परिजनों ने थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया है. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस (police) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कार्रवाई नहीं होने तक धरने पर बैठे रहने की चेतावनी दी है. उनियारा थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया का कहना है कि मामला सोप थाने का है. एससी एसटी सेल के पुलिस उपाधीक्षक इस मामले की जांच कर रहे हैं.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पीड़िता का बीते वर्ष 16 सितंबर को अपहरण किया गया था. पीड़िता का आरोप है कि करीब 25 दिन तक उसे अलग-अलग जगह ले जाकर उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया गया. उसके बाद 12 अक्टूबर को पीड़िता को घाड़ थाना इलाके में छोड़कर फरार हो गए. इसकी रिपोर्ट सोप थाने में दी गई लेकिन 4 महीने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अपहरण के दौरान पीड़िता ने आरोपियों के फोन से परिजनों को आपबीती बताई थी.

Rajasthan: 19 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया गया था केस

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों में रामदेव, शंकर, हरिराम, धनराज, निरमा, धनराज, महेंद्र पुत्र हरिनारायण जाट, महेंद्र पुत्र सूरजमल जाट, बनवारी, रामस्वरूप, शंकरलाल जाट, रामदयाल जाट और कालू जाट शामिल है. ये सभी लोग मारपीट करने के साथ ही उसके साथ रेप भी करते रहे. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इसकी जानकारी उनियारा सीओ को भी दी. पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का अपरहण कर बलात्कार किया गया. मारपीट की गई. इस संबंध में सोप थाने में 19 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारियां नहीं हुई हैं.

पूर्व डीजीपी से थी बड़ी उम्मीदें

इस इलाके के विधायक पूर्व डीजीपी हरीश मीणा हैं. पूर्व डीजीपी के यहां से विधायक चुने जाने के बाद लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं कि पुलिस (police) के मुखिया रह चुके हरीश मीणा विधानसभा में पहुंच गए हैं. वे कानून की पालन कराने का काम बेहतर ढंग से करेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उनियारा सर्किल के अलीगढ़, सोप और उनियारा थाने में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कई मामले पेंडिंग हैं जिनमें पीड़िताओं को न्याय नहीं मिला.

Leave a Reply