Raipur: गादीरास थाना क्षेत्र के कोर्रा पंचायत के आश्रित गांव धुरवारास में शुक्रवार की रात दो परिवार के बीच आपसी विवाद के चलते मारपीट हुई। लाठी डंडे से मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना के बाद विरोधी पक्ष ने तीन घरों को आग के हवाले कर दिया गया। जिसमें से एक घर व दो पशु बांधने वाले कोठार नुमा छज्जे थे। आगजनी मे कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस (police) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पीडि़त परिवारों को पुलिस द्वारा तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं दूसरे दिन गांव में किसी प्रकार का विवाद न हो उसको देखे ध्यान में रखते हुए गांव में दिन भर पुलिस तैनात रही।
Raipur: आरोपियों ने लाठी-डंडे से जमकर की मारपीट
पुलिस (police) ने बताया कि विवाद शुक्रवार शाम को इतना बढ़ गया कि पीडि़त परिवारों के साथ आरोपियों ने लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की। इस दौरान पीडि़त परिवार बीजा सोड़ी, हिड़मा सोड़ी व देवा सोड़ी के घर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट सोड़ी बीजा व उसकी पत्नी सोड़ी मुये को सिर व कान में चोट लगी। सोड़ी हिड़मा के परिवार के साथ भी मारपीट हुई है। गादीरास थाना क्षेत्र के धुरवारास में पारिवारिक कलह के कारण विवाद होने पर एक परिवार ने दूसरे के साथ मारपीट की और उनके घरों को आग से नुकसान पहुचाने की कोशिश की है।
इस घटना में घायल सोड़ी हिड़मा और सोड़ी बीजा को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाये, घर की आग को बुझाया गया है और घटना में शामिल 4 आरोपी सोड़ी कोसा, सोड़ी सुला, सोड़ी मंगडू और सोड़ी सोमडा को अभिरक्षा में ले लिया गया है। थाना गादीरास में अपराध पंजीबद्ध किया गया है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में विवेचना की जा रही है।