UP के रायबरेली (reabareli today news)में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है यहाँ एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी है पति की हत्या कर उसके साथ सोने का ढोंग रचकर लोगों को गुमराह करने वाली एक शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह घटना बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेहगों पश्चिम गांव की है.

Raebareli News: मिली जानकारी के अनुसार
15 दिसंबर को अतुल देर रात शराब पीकर आया और पत्नी को पीटने लगा. (reabareli today news) इसी बीच पत्नी ने मौका पाकर पलंग की पटिया से उसके सिर पर वार कर दिया. जब वह बेहोश हो गया तो उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद महिला पति के शव के साथ आराम से सो गई. सुबह उठकर बच्चों को हिदायत दी कि पापा को जगाना नहीं अगर वो उठ गए तो फिर मारेंगे फिर वो अपने ब्यूटी पार्लर चली गई. शाम को पार्लर से लौटने के बाद मुंह हाथ धोकर खाना बनाया. बच्चों को खिलाया और फिर उन्हें सुलाकर खुद जागती रही. रात में जब बच्चे सो गए और मोहल्ले में सन्नाटा हुआ तो उसने शव को अकेले ही खींचा और गेट पर फेंक कर सो गई. सुबह खुद ही हल्ला मचाया कि रात में शराब पीकर आए और गिर कर मर गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (raebareli police) मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रोज-रोज की किचकिच से तंग आकर पति को उतारा मौत के घाट
आरोपी महिला अन्नु ने पुलिस (raebareli police) को बताया कि वो गांव में ब्यूटी पॉर्लर चलाती है. उसका पति शराब पीने का आदि था और रोज उसके साथ मारपीट कर सबके सामने बेइज्जत करता था. साथ ही शराब पीने के लिए उससे बार-बार पैसे मांगा करता था. रोज-रोज की किचकिच से तंग आकर उसने पहले लकड़ी के डंडे से उसे पीटा फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.14 दिसंबर को दोनों की झगड़ा हुआ था. (reabareli today news) उसने यह सोचकर ऐसा किया कि उसका पति शराब पीकर अक्सर गिर जाता है और परिजन और पड़ोसी उसका इलाज करा रहे थे. ऐसे में सभी को यह लगेगा कि उसे किसी बाहरी शख्स ने मारा है इससे वो बच जाएगी. लेकिन पुलिस ने गहराई से जांच की और असली कातिल तक पहुंच गई. पुलिस ने शक के बिना पर उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की गई. तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए अपर पुलिस (raebareli police) अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 15 दिसंबर को 112 के माध्य से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की डेड बॉडी उसके घर के बाहर पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बछरावां सीओ महाराजगंज और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने आस पड़ोस और परिजनों के बयान दर्ज किए. लेकिन मृतक की पत्नी के बयानों में पुलिस को कई खामियां नजर आईं.इस मामले को सुलझाने के लिए मुखबिर और सर्विलांस की मदद ली गई और पता चला कि मृतक की हत्या उसकी पत्नी ने ही की है. पुलिस अधिक्षक द्वारा जांच टीम को 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की.