You are currently viewing रायबरेली: इस गांव में 20 फीसदी लोगों को कराया गया धर्मांतरण,जानिए वजह ?

रायबरेली: इस गांव में 20 फीसदी लोगों को कराया गया धर्मांतरण,जानिए वजह ?

रायबरेली: कैथवल ग्रामसभा में ननकू पुरवा गांव से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लोगों का दावा है कि ईसाई धर्म अपनाने से सालों पुरानी की बीमारियां ठीक हुईं यहां 20 फीसदी लोगों ने पूजा पाठ करना तक बंद कर दिया है। वह अब मसीही प्रार्थना में जाते हैं। जहां अधिकतर लोगों ने अपने घरों के बाहर ईसाई धर्म का क्रॉस निशान भी बना लिया है। जब इस निशान को लेकर सवाल किया जाता है तो कहते हैं कि यही हमारे प्रभु हैं और हम इनको ही मानते हैं।

बता दे कि रायबरेली में पुलिस को 20 नवंबर को जानकारी मिली थी कि ननकू पुरवा गांव के लोगों का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। पुलिस गांव पहुंची तो वहां रहने वाले लोगों ने घर पर चल रही मसीही प्रार्थना को रुकवा दिया। जिसको लेकर हंगामा मच गया उसके लोगों लाठी-डंडा लेकरजमकर मारपीट किया । वही पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए प्रार्थना कर रहे मुन्नालाल समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

इस घटना के बाद अभी भी पूरे गांव सन्नाटा पसरा है औऱ हिंदूवादी संगठन के लोग बाहर घूम रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि कई लोग सालों से बीमारी से परेशान थे। काफी दवाई लेने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। मसीही प्रार्थना में जाते ही बड़ी-बड़ी बीमारियां ठीक हो गईं। गांव की ही एक अन्य युवती ने बताया कि उसकी मां रात में नींद में चलती थी और बीमार रहती थी। पिताजी को भी दौरे आते थे। जब से उन्होंने प्रार्थना में जाना शुरू किया तो सब ठीक हो गया।

Leave a Reply