You are currently viewing Pushakr Singh Dhami: सीएम धामी ने दिया सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, पेंशन धारकों को भी होगा बड़ा फायदा
Pushakr Singh Dhami: सीएम धामी ने दिया सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, पेंशन धारकों को भी होगा बड़ा फायदा

Pushakr Singh Dhami: सीएम धामी ने दिया सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, पेंशन धारकों को भी होगा बड़ा फायदा

Pushakr Singh Dhami: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों और पेंशन धारकों को पुष्कर सिंह धामी (Pushakr Singh Dhami) सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. उत्तराखंड (Uttarakhand News) सरकार ने प्रदेश में राजकीय कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों का मंहगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों और पेंशन धारकों के हित में उनका मंहगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Pushakr Singh Dhami: राज्य कर्मचारियो की बल्ले-बल्ले

प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक राज्य मंत्रिमंडल की हाल में हुई बैठक में कार्मिकों का मंहगाई भत्ता बढ़ाने पर निर्णय लेने के लिये मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया था. जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा. बढ़े हुए मंहगाई भत्ते से तीन लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशन धारक लाभान्वित होंगे. पुष्कर सिंह धामी (Pushakr Singh Dhami) सरकार द्वारा डीए बढ़ाने को लेकर लिए गए फैसले के बाद राज्य कर्मचारियों और पेंशन धारकों में जश्न का माहौल है. डीए बढ़ाने का शासनादेश जारी होने के बाद उत्तराखंड में अब महंगाई भत्ता 38 फीसद से बढ़कर 42 फीसद हो गया है. सरकार के इस फैसले से राज्य कर्मचारियो पेंशन धारकों को राहत मिलेगी.

दरअसल उत्तराखंड (Uttarakhand News) में जल्द ही निकाय चुनाव भी होने वाले हैं. इसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. ऐसे में प्रदेश सरकार के इस फैसले को आगामी चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इस फैसले के बाद बीजेपी को आगामी चुनावों में काफी फायदा मिल सकता है. यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) का मिली भारी जीत के बाद पार्टी अब उत्तराखंड में भी निकाय चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करना चाहती है. वहीं लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक बार फिर से प्रदेश की सभी पांचों सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है वो भी रिकॉर्डतोड़ बहुमत के साथ. जिसके बाद बीजेपी ने अभी से काम करना भी शुरू कर दिया है.

Leave a Reply