Prayagraj News: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के प्रयागराज में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. आज रमजान महीने के आखिरी शुक्रवार पर मस्जिदों में अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी. इसी के चलते सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल को तैनात किया गया है. अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा चौक स्थित जामा मस्जिद, अटाला मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही इस बार सड़कों पर अलविदा जुमा की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. प्रशासन ने सड़क पर नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी है. सड़क पर नमाज नहीं होने से कई मस्जिदों में दो बार नमाज अदा की जाएगी. मस्जिद के बाहर किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं रहेगा. मस्जिद जामिया कमेटी की ओर से भी अपील की गई है कि लोग मोहल्लों की मस्जिद में नमाज पढ़ें. इमाम चौक जामा मस्जिद ने भी लोगों से अपील की है कि सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा करें और अपने घर जाएं.
Prayagraj News: अतीक की हत्या के बाद आज पहला जुमा
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या (atiq and ashraf dead) कर दी गई थी. इसके बाद से प्रशासन ने एहतियातन करीब 42 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था. अतीक की हत्या के बाद आज पहला जुमा है. कल यानी शनिवार को ईद है. इसलिए जुमे की नमाज के दिन बाद किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है. शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस फॉर्स तैनात किया गया है.
किसी भी धार्मिक जुलूस की नहीं अनुमति
सोशल मीडिया (social media) पर अधिकारियों को शेयर की जाने वाली फर्जी खबरों या सूचनाओं के खिलाफ सतर्क रहने और किसी भी धार्मिक जुलूस की अनुमति नहीं देने के लिए कहा गया है, जिसके लिए पूर्व अनुमति नहीं ली गई हो. ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती 22 अप्रैल को एक ही दिन मनाई जा सकती है. ऐसे में वर्तमान माहौल को देखते हुए प्रयागराज में पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरत रही है.