Prabhas On Marriage: तेलुगु सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी। हाल ही में फिल्म का प्री- रिलीज इवेंट हुआ था, जिसमें प्रभास ने अपनी शादी को लेकर काफी बातें की। इस दौरान एक्टर ने बताया कि वह तिरुपति में ही शादी रचाएंगे। बता दें कि प्रभास का एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी से लेकर कृति सेनॉन (Kriti Sanon) के साथ भी नाम जुड़ चुका है। लेकिन एक्टर ने आज तक अपने रिलेशनशिप रूमर्स पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है।
‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के फाइनल ट्रेलर लॉनच के दौरान जब फैंस ने एक्टर से उनके मेरिटल स्टेट्स को लेकर सवाल किया तो एक्टर ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “मैं तिरुपति में शादी करूंगा।” प्रभास के इस बयान के सामने आने के बादा फैंस कयास लगा रहे हैं कि ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद एक्टर अपनी शादी को लेकर गुड न्यूज दे सकते हैं। प्रभास के इस बयान के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।
Prabhas On Marriage: हर साल 2 फिल्में करेंगे प्रभास
‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के प्री रिलीज इवेंट के दौरान प्रभास ने फैंस से यह भी वादा किया कि वह हर साल बिना फेल हुए कम से कम 2 फिल्में जरूर करेंगे और अगर संभव हो पाया तो वह तीसरी फिल्म भी जरूर करेंगे। प्रभास की इस अनाउंसमेंट के बाद ट्रेलर लॉन्च के दौरान फैंस की एनर्जी दोगुनी हो गई थी।बता दें कि ओम राउत द्वारा (Om Raut) निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ में एक्टर प्रभास जहां प्रभु श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं एक्ट्रेस कृति सेनॉन माता सीता का रोल निभाएंगी। फिल्म में एक्टर सैफ अली खान रावण तो वहीं सनी सिंह लक्ष्मण बनेंगे। इस फिल्म में एक्टर देवदत्त नागे वीर बजरंगी के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर उतरेगी। गौरतलब है कि एक्टर प्रभास आखिरी बार फिल्म ‘राधे श्याम’ में नजर आए थे। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में प्रभास के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे