You are currently viewing Politics News: इशारों ही इशारों में पीएम मोदी ने लालू यादव को खूब सुनाया! कहा- गरीबों की जमीन छीनकर रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया
Politics News: इशारों ही इशारों में पीएम मोदी ने लालू यादव को खूब सुनाया! कहा- गरीबों की जमीन छीनकर रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया

Politics News: इशारों ही इशारों में पीएम मोदी ने लालू यादव को खूब सुनाया! कहा- गरीबों की जमीन छीनकर रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया

Politics News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अजमेर टू दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) को निशाने पर लिया। पीएम ने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य रहा है कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था, जो सामान्य मानविकी का हिस्सा है, उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया। आजादी के बाद भी भारत को एक बड़ा रेलवे नेटवर्क मिला था, लेकिन के आधुनिकिरण पर राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा। राजनीतिक स्वार्थ को देखकर तब यह तय किया जाता था कि कौन रेलमंत्री बनेगा कौन नहीं बनेगा। राजनीतिक स्वार्थ ही तय करता था कि कौन सी ट्रेन किस स्टेशन पर रूकेगी।

Politics News: पीएम मोदी ने कहा- रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती

राजनीतिक स्वार्थ में ही बजट में ऐसी ऐसी ट्रेनों की घोषणा करवाई गई जो कभी चली ही नहीं। हालत ये थी की रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार (lalu prasad yadav) होता था। हालत ये थी कि गरीब लोगों की जमीन छीनकर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया। देश में मौजूद हजारों मानव रहित क्रॉसिंग को भी अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया। रेलवे की स्वच्छता, रेलवे की सुरक्षा, रेलवे प्लेटफॉर्म की सुरक्षा सबकुछ नजरअंदाज कर दिया गया। इन सारी परिस्थितियों में बदलाव 2014 के बाद आना शुरू हुआ। जब देश के लोगों ने स्थिर सरकार बनवाई। देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को बुधवार को दिल्‍ली (delhi) से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी जयपुर के रेलवे स्‍टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से जयपुर-द‍िल्‍ली के बीच आना जाना और आसान हो जाएगा तथा इस ट्रेन से राजस्‍थान के पर्यटन उद्योग को भी बहुत मदद मिलेगी। मोदी ने कहा क‍ि बीते दो महीनों में यह छठी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन है, जिसे वह हरी झंडी द‍िखाकर रवाना कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब से ये आधुनिक ट्रेन शुरू हुई हैं, तब से करीब 60 लाख लोग इनमें सफर कर चुके हैं। तेज रफ्तार इनकी सबसे बड़ी व‍िशेषता है। यात्रियों का समय बचता है।’ उन्होंने कहा, ‘वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्म-निर्भरता का पर्याय बन चुकी है। आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी।’ इस अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के राज्‍यपाल कलराज म‍िश्र, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव भी मौजूद थे।

Leave a Reply