You are currently viewing Politics News: भाजपा का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन
Politics News: भाजपा का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन

Politics News: भाजपा का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन

Politics News: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जयपुर (jaipur) में गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया है. बीजेपी (BJP) ने पेपर लीक मामले पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की है. बता दें कि भ्रष्टाचार को लेकर सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी कई बार सरकार के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. कांग्रेस (Congress) सरकार का अंत अब तय हैं. सरकार राज्य के लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है. सरकार ने जवाब नहीं दिया तो हम राज्य के हर जिलें में विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं बीजेपी नेताओं ने कहा कि यहां पर बीजेपी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि बड़े स्तर पर राज्य के लोग आए हुए हैं.

आपको बता दे कि जयपुर में भाजपा (BJP) कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने हैं। राजस्थान सरकार के खिलाफ जयपुर में बीजेपी आज बड़ा प्रदर्शन और महा जन घेराव कर रही है। चंद्र प्रकाश (CP) जोशी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जयपुर में बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। बीजेपी मुख्यालय पर जमावड़े के बाद सैकड़ों कार्यकर्ता-नेता सचिवालय की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें स्टैच्यू सर्किल पर रोक लिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर कर आगे बढ़ने की कोशिश की पर पुलिस की संख्याबल के आगे उनकी नहीं चली। वे वहीं कांग्रेस सरकार और सीएम गहलोत के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

Politics News: इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर सियासी हमला बोला

उन्होंने कहा कि कहा, एक समय था, जब कहा जाता था चेचक का रोगी बताओ 10 हज़ार पाओ। अब वो समय आएगा जब कहा जाएगा कि कांग्रेस का विधायक बताओ, 1 लाख रुपए पाओ। वहीं, बीजेपी (BJP) मुख्यालय पर विधायक अशोक लाहोटी ने कहा- पहले सरकार ने महिलाओं को मोबाइल देने की घोषणा की थी। अब कह रही है, हम खाते में पैसे देंगे। महिलाएं खुद मोबाइल खरीद लें। मैं महिलाओं से कहना चाहता हूं कि पहले पैसे अकाउंट में आ जाए, तभी मोबाइल खरीदना। इस सरकार के पास पैसे ही नहीं है। कहीं आप मोबाइल भी खरीद लो और पैसे भी नहीं आए।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply