उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के कोतवाली दुबग्गा कमिश्नरेट , लखनऊ कोतवाली दुबग्गा पुलिस टीम द्वारा युवती से छेड़छाड़ कर मोबाइल व पर्स छीनने वाले युवक को 36 घण्टे मे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया आज कार्यवाही पुलिस आयुक्त श्री एस 0 बी 0 शिरडकर कमिश्ररेट लखनऊ के आदेश पर पुलिस उपायुक्त नगर पश्चिमी व अपर पुलिस उपायुक्त नगर पश्चिमी के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी व प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा श्री सुखबीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना दुबग्गा पंजीकृत मुकदमा 243/22 धारा 354/392/452/506/411 में वांछित युवक उत्तम पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम पुरैना घुरघुरी का तालाब थाना काकोरी लखनऊ को घटना के 36 घंटे के अन्दर करीब 12.20 बजे किसान पथ पुल के नीचे दुबग्गा लखनऊ से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है । आज उ 0 नि 0 शुभेन्द्र गौतम मय हमराही हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र कुमार , सतई राम सोनकर के थाना से खाना होकर मुकदमा -243/22 धारा 354/452/506/392/411 थाना दुबग्गा कमिश्नरेट लखनक से सम्बन्धित से थाना क्षेत्र के बाजनगर में मौजूद था कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि जिस युवक की आप तलाश कर रहे है वह किसान पथ पुल के नीचे खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में साधन का इन्तजार कर रहा है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है ।

इस सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वाले किसान पथ के नजदीक पहुंचे जहां मौका देखते पुलिस वालों ने दबिश देकर कर पुल के नीचे खड़े युवक उत्तम को पकड़ लिया । तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद कर हिरासत पुलिस लिया गया । युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
रिपोर्ट : अमरेंद्र सिंह