Plane Crash News: राजस्थान के भरतपुर में भारतीय सेना का एक फाइटर जेट क्रैश (Fighter Jet Crash) हो गया है. फाइटर जेट शनिवार को सुबह भरतपुर के सेवर थाना इलाके के नगला वीजा में क्रेश हुआ. फाइटर जेट के क्रैश होते ही उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए और धमाके के साथ ही उसमें आग लग गई. यह फाइटर जेट एक गांव के पास खाली जमीन में क्रैश हुआ है.

गनीमत रही कि वह गांव के ऊपर नहीं गिरा अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था. विमान हादसे (Fighter Jet Crash) की सूचना मिलते ही तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर दौड़े। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई.इस फाइटर जेट ने कहां से उड़ान भरी थी्र. यह कहां जा रहा था. इसमें कितने लोग सवार थे इनका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है. प्रशासन ने अपनी तरफ वायुसेना को सूचना दे दी है. स्थानीय पुलिस को मौके पर जमा लोगो की भीड़ को काबू करने में खासा मशक्कत करनी पड़ रही है.
Plane Crash News: मुरैना में IAF के Sukhoi-20 और Mirage-2000 विमान क्रैश
मध्यप्रदेश के सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। इस (plan crash news) हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है। डिफेंस सूत्रों ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना का एक सुखोई-30 MKI और एक मिराज-2000 क्रैश हो गया है। दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेन (plan crash news) में कितने पायलट थे या फिर जान-माल का कितना नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक प्लेन में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे स्टेशन भी है। बताया जा रहा है कि फाइटर जेट ने आगरा से उड़ान भरी थी।