Patna News: यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मदुरई ले जा रही है. बिहारियों के साथ हिंसा के फेक वीडियो बनाने और शेयर करने के आरोपी मनीष कश्यप पर बिहार में 14 जबकि तमिलनाडु में 06 मामले दर्ज हैं. वैसे तो बिहारियों की पिटाई और उसके फर्जी वीडियो को वायरल करने के मामले में वहां 13 केस पुलिस ने दर्ज किए हैं लेकिन 6 मामलों में मनीष कश्यप (Manish Kashyap Case) का भी नाम हैं. यूट्यूबर (Youtuber Manish Kashyap) को तमिलनाडु ले जाने के लिए पुलिस उसे एयरपोर्ट लेकर पहुंची है. मनीष कश्यप को मेन गेट से अंदर ले जाया गया. पुलिस उसे दोपहर तीन बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E-483 से पहले चेन्नई और फिर वहां से मदुरई ले जाएगी. पहले बुधवार सुबह ही उसे गो एयर की फ्लाइट से ले जाना था लेकिन उसे सुबह के बजाए देर दोपहर तमिलनाडु ले जाया जा रहा है.
मंगलवार को पटना की एक स्पेशल कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस की अर्जी पर मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अनुमति दी है. तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप (Manish Kashyap Case) के गिरफ्तार होने के बाद से ही पटना में जमी हुई थी.कोर्ट की तरफ से अनुमति मिलने के बाद वह उन्हें लेकर जा रही है. 31 मार्च को मदुरई कोर्ट में मनीष कश्यप को पेश किया जाएगा.
‘बिहार के नेताओं पर नहीं है भरोसा’
तमिलनाडु जाने के लिए एयरपोर्ट ले जाए गए मनीष कश्यप ने मीडिया से कहा कि उसके साथ तमिलनाडु पुलिस ने कुछ गलत नहीं किया है. मनीष कश्यप ने कहा कि उन्हें बिहार के नेताओं पर भरोसा नहीं है लेकिन कानून और पुलिस पर पूरा भरोसा है. मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) ने कहा कि बिहार की बर्बादी के लिए बिहार के नेता ही दोषी हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा बिहार के मजदूरों की आवाज उठाते रहते हैं. मेरे वीडियो देख लीजिए मैंने सिर्फ मजदूरों की आवाज बुलंद की है. भारत में शायद पहली बार किसी पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि एक दिन बिहार जरूर बदलेगा.
Patna News: सरकार गिराने की दे रहा था धमकी
मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) पर तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का फेक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का आरोप है. आरोप हैं कि उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर पटना में एक किराए के मकान में बिहारी मजदूरों की पिटाई वाला फेक वीडियो बनाया और उसे शेयर कर तमिलनाडु में काम करने वाले बिहारी मजदूरों में भय का माहौल पैदा किया. इसके बाद मनीष कश्यप पर बिहार और तमिलनाडु में 15 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. मनीष कश्यप बिहार सरकार गिराने की धमकी दे रहा था. लेकिन 18 मार्च को जब पुलिस जब उसके घर कुर्की जब्ती करने पहुंची तो उन्होंने सरेंडर कर दिया जिसके बाद वह पुलिस की गिरफ्त में हैं.